सीएम योगी ने काशी में हिन्दू-मुस्लिम एकता को लेकर कही दिल छू लेने वाली बात

ज्ञानवापी मस्जिद मामले के बीच आज प्रधानमंत्री योगी काशी पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने दक्षिण भारत के संतों की जमकर सराहना की।उन्होंने कहा कि भारत में अलग-अलग धर्म और समुदाय के लोग रहते हैं लेकिन मंजिल पर पहुंचने का मार्ग एक ही है ।भारत में इतनी विभिन्नता के होने के बाद भी विभाजन नहीं है। मंजिल तक जाने के लिए अलग-अलग मार्ग  हो सकते हैं, लेकिन मंजिल एक ही है सबका लक्ष्य है- वसुदेव कुटुंबकम का।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां जंगमबाड़ी मठ में जगतगुरु विशेश्वर शिवाचार्य महास्वामी का पंचाधिक शताब्दी जन्मोत्सव कार्यक्रम में आयोजित वीर शैव सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र सशक्त होता है तो धर्म भी मजबूत होता है। हम धर्म से बढ़कर भारत के अनुयायी है। हम सबका एक ही संकल्प है तेरा वैभव अमर रहे, हम दिन चार रहे ना। इस संकल्प को पूरा करना है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज काशी विश्वनाथ मंदिर धाम सवार चुका है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। देश के हर धर्म और संप्रदाय के अनुयायियों के लिए अपनी धर्मशाला और मठ स्थापित करने के लिए अलग से भूमि का आवंटन किया जा रहा है, काम भी शुरू हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *