शिवगढ़ में हो रही नाले की सफाई, मिलेगी किसानों को जलभराव की समस्या से निजात

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती में मनरेगा योजना अन्तर्गत लोनार तालाब से शिवगढ़ ड्रेन तक हो रही नाले की खुदाई से किसानों एवं खेतिहर मजदूरों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत बैंती में ऊंचवा, कबीरादान,बैंती बाजार के मध्य स्थित लोनार तालाब से शिवगढ़ ड्रेन तक नाले की पिछले कई वर्षों से सफाई ना होने से हर साल लोनार तालाब के उफनाने से किसानों के खेतों के साथ ही किसानों और खेतिहर मजदूरों के घरों में पानी घुस जाता था।

जिससे किसानों की जीविका नष्ट होने के साथ की कई खेतिहर मजदूरों को सुरक्षित स्थान के लिए पलायन करना पड़ता था। पिछले साल लोनार तालाब के उफनाने से कई परिवार बेघर हो गए थे। नाले की सफाई को लेकर ग्राम पंचायत के कार्य योजना बैठक में ग्राम पंचायत सदस्य अंगद राही इस समस्या को प्रमुखता से उठाने के साथ ही लगातार प्रयासरत थे।

किसानों एवं खेतिहर मजदूरों की समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रधान जनक दुलारी जायसवाल ने नाले की सफाई शुरू करा दी है। नाले की सफाई शुरू होने से किसानों एवं ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *