एसजेएस भाव मे धूम धाम से मना बच्चों का जन्मदिन

रायबरेली। एसजेएस पब्लिक स्कूल भांव में नर्सरी से कक्षा दो तक, अगस्त से नवंबर माह में जन्मे बच्चों का जन्मदिवस मनाया गया। यह जन्मदिवस उत्सव का दूसरा चरण रहा जबकि पहले चरण मे अप्रैल से जुलाई माह में जन्मे बच्चों का जन्मदिन उत्सव मनाया गया था। जन्मदिन हर किसी के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण और यादगार दिनों में से एक होता है। जन्मदिन एक विशेष अवसर होता है जो साल में सिर्फ एक बार आता है। अपने जन्मोत्सव को लेकर बच्चों में कुछ अलग तरह का उत्साह दिखा। कक्षा केजी द्वारा ‘छोटा बच्चा जान के हमको’, कक्षा एक द्वारा ‘एक बटे दो दो बटे चार’ तथा ‘हैप्पी बर्थडे’ गीत तीन भाषाओं हिन्दी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषाओं मे प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इन कार्यक्रमों ने उपस्थित तमाम अभिभावकों का मन मोह लिया। सभी अध्यापकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती पल्लवी अग्रहरि ने जन्म दिवस के अवसर पर सभी बच्चों के साथ मिलकर केक काटा, जन्म दिवस की बधाई दी तथा सभी बच्चों की दीर्घ आयु एवं सदैव स्वस्थ रहने की मंगल कामना करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा यह छड़ हमें जीवन भर याद रहेंगे तथा एक सुखद एहसास की अनुभूति करायेंगे। एसजेएस ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन श्री रमेश बहादुर सिंह जी ने कहा कि यह एक नई परंपरा की शुरुआत है जो हमने की है, यह परंपरा हमारे बच्चों तथा अभिभावकों को विद्यालय से भावात्मक रूप से जोड़े रखने का प्रयास करेगी।

बच्चों के जन्मदिन को विद्यालय प्रांगण में उनके माता-पिता की उपस्थिति में मनाने से बच्चों तथा अभिभावकों को जो प्रसन्नता हुई वह अतुलनीय थी। विद्यालय ने नन्हें मुंहें बच्चों के जन्मदिवस को उनके अपने घर के माहौल के अनुरूप ढालने का पूर्ण प्रयास किया। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका जयंत तथा श्वेता श्रीवास्तव ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश, रीता, दीपांकर, अनुज, हिना, पिंकी, स्वाति, अंकित, आशीष, निकिता, दिविता, काजल, विशाल, खुशबू, वेद प्रकाश, आदि अध्यापकों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *