स्वच्छ्ता हेतु बच्चों को किया गया जागरूक

Raebareli : स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोझवा विकास क्षेत्र-बछरावां में साफ-सफाई का कार्य विद्यालय परिवार द्वारा करते हुए अभिभावकों के साथ स्वच्छता संबंधी अभियान का हिस्सा बनने के लिए ग्रामीणों को भी जागरूक किया गया ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवम उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आशुतोष शुक्ल ने आज विद्यालय के साथ-साथ गांव के मोहल्ले में भी जाकर लोगों को साफ-सफाई हेतु जागरूक किया । शुक्ल ने कहा कि स्वच्छता एक आदत है। जिसे महत्व दिया जाना चाहिए। इसे सिर्फ अपने शरीर के बारे में नहीं बल्कि आसपास के परिवेश को अच्छा बनाए रखने पर भी ध्यान देना चाहिए।घर परिवार को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए।

वही रसोई घर हो या शौचालय दोनों को रोगाणुमुक्त रखने से शरीर के अंदर बीमारी नही पहुंचती। आप सभी अपने आस पास के घरों के किनारे खेतों में अपशिष्ट निपटान न करें। गांव हो या नगर कस्बा इंसान को कभी भी सार्वजनिक स्थानों पर मलमूत्र का त्याग नहीं करना चाहिए। गांव या कस्बे में फैले गंदगी का अंबार को साफ करना जरूरी होता हैं। कहीं भी गंदगी या कचरा इकट्ठा हो तो हमें उसे साफ कराने का प्रयास करना चाहिए। श्री शुक्ल ने कहा कि विगत तीन माह से विद्यालय में कोई भी सफाई कर्मचारी साफ-सफाई का कार्य करने नहीं आया फिर भी विद्यालय स्टाफ के सहयोग से हमारा विद्यालय सबसे साफ सुथरा है। स्वच्छ भारत मिशन द्वारा संचालित सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समय-समय पर स्वच्छता पखवारा मनाया जाता रहा है। इससे निश्चित रूप से बच्चों अभिभावकों एवं समाज में एक जागरूकता फैली है।

बच्चों के सर्वांगीण एवं संपूर्ण स्वच्छता अपनाने और बनाए रखने के लिए जागरूक भी किया गया।विद्यालय की शिक्षिका संगीता गौतम एवम पुष्पा मिश्रा द्वारा छात्राओं के नाखून काटते हुए नाखूनों को साफ करने और साफ रखने की उचित तरीकों की जानकारी भी दी गई। संगीता गौतम सहायक शिक्षिका ने स्वच्छता अभियान में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही तथा लोगों से कहा कि स्वच्छता है तो सब कुछ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *