मुख्यमंत्री कर सकते हैं जिला अस्पताल के एमएनसीयू वार्ड का अवलोकन

रिपोर्ट – उपेंद्र शर्मा 

– 27 अगस्त को जनपद में प्रस्तावित है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
– व्यवस्था चॉक-चौबंद करने में जुटा स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन

बुलंदशहर, 24 अगस्त 2022।  जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। मंगलवार की शाम एडीजी व आईजी मेरठ ने जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल में बने मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट (एमएनसीयू) वार्ड का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया 27 अगस्त को जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे संभावना है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन अपनी-अपनी तैयारियों में जुटा है। जनपद में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का भी मुख्यमंत्री निरीक्षण कर सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया- बीते दिनों जिला महिला अस्पताल में कम्युनिटी एम्पावरमेंट लैब (सीईएल) के वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग से मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट (एमएनसीयू)  वार्ड का निर्माण हुआ है। जिला महिला अस्पताल में निर्मित 20 बेड के एमएनसीयू का लोकार्पण मेरठ मंडल आयुक्त सुरेंद्र कुमार सिंह व  जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से किया था। एमएनसीयू वार्ड में कंगारू मदर केयर सहित नवजात को मां के साथ उपचार की व्यवस्था है। यहां निर्मित एमएनसीयू की व्यवस्था व सुविधा से प्रभावित होकर मंडलायुक्त ने जनपद में अन्य 20 एमएनसीयू वार्ड बनाने के निर्देश दिए थे।

जनपद में 10 से अधिक मासिक प्रसव वाले सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधानुसार एमएनसीयू वार्ड बनाएं गए हैं। एमएनसीयू वार्ड के संचालन के लिए स्टाफ नर्स को प्रशिक्षण दिया गया जा चुका है। मेरठ मंडल आयुक्त सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर मंडल के सभी जनपदों में कुल 71 एमएनसीयू वार्डो का निर्माण कराया गया है।  अब जनपद में मुख्यमंत्री के सम्भावित कार्यक्रम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यवस्था दुरुस्त की जा रही हैं।

सीएमओ ने बताया जिला अस्पताल में बने एमएनसीयू वार्ड का मुख्यमंत्री अवलोकन कर सकते हैं। हालांकि जनपद में निर्माणधीन मेडिकल कालेज का भी स्थलीय निरीक्षण किये जाने की संभावना है। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने भी मंगलवार को निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। डीएम ने निर्माण संस्था को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *