चंदापुर में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने किया छत्रपति शाहूजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण

  • छत्रपति शाहूजी महाराज ने किया था सबसे पहले हमें बराबरी का अधिकार देने का काम : आशीष पटेल
  • आरक्षण कोई भीख नहीं, आरक्षण हम लोगों का अधिकार है : आशीष पटेल

शिवगढ़,रायबरेली। आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महराज की 148 वीं जयन्ती के अवसर पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने शिवगढ़ क्षेत्र के चन्दापुर मजरे गूढ़ा गांव में छत्रपति शाहू जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। गौरतलब हो कि रविवार को अपराहन 3 बजकर 40 मिनट पर चन्दापुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने छत्रपति साहू जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया।

जिसके बाद उन्होंने प्रतिमा की स्थापना के लिए अपनी बेशकीमती जमीन देने वाले गया प्रसाद वर्मा को माला पहनाकर उन्हे प्रणाम किया। और कहा कि सबसे ज्यादा बधाई के पात्र गया प्रसाद वर्मा जी हैं जिन्होंने पक्की रोड के किनारे अपनी बेशकीमती जमीन छत्रपति शाहूजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना के लिए देकर बड़ा ही पुनीत कार्य किया है, जिसके लिए इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है, इनसे अन्य लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

जिन्होंने यह नेक कार्य करके अपना नाम हमेशा हमेशा के लिए अमर कर लिया। भौतिकता के बीच में जब हर कोई व्यक्ति भौतिकवादी चीजों के पीछे पागल है उसके बीच गया प्रसाद वर्मा जी जैसा उदाहरण बिरलय मिलता है। आज मैंने दादा गया प्रसाद जी से प्रेरणा ली है जिसे मैं अपने जीवन में उतारने का प्रयास करूंगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिस व्यक्ति ने समय के साथ अपने आप में परिवर्तन नहीं किया तो उस व्यक्ति की पूरी प्रजाति खत्म हो जाती है, उस व्यक्ति का अस्तित्व खत्म हो जाता है।

छत्रपति शाहूजी महाराज ने सबसे पहले हमें बराबरी का अधिकार देने का काम किया था। छत्रपति शाहूजी महाराज की परिकल्पना न होती, और उस परिकल्पना को लेकर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर आगे न गए होते, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान न बनाया होता तो हम लोगों को आरक्षण न मिलता, उन्होंने कहा कि जो लोग आरक्षण की बात करते हैं आरक्षण कोई भीख नहीं है हम लोगों का अधिकार है,जिसके लिए मैं हमेशा संघर्ष करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने समय में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए 1000 आबादी वाले गांवों में कन्या विद्यालय खोलने का काम किया था। उन्होंने कहा कि देश बाबा साहब के संविधान से चलता है रुकावटें आ सकती हैं किंतु इसे कोई समाप्त नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि जिस दिन-जिसकी जितनी भागीदारी उसको उसकी उतनी हिस्सेदारी मिल जाएगी उस दिन जाति प्रथा खत्म हो जाएगी। उन्होने कहा कि आज मैं चंदापुर मोड़ पर छत्रपति शाहूजी महाराज गेट बनाने और प्रतिमा स्थल पर छत्रपति शाहूजी महाराज पार्क बनाने के लिए बाउंड्रीवाल और हाई स्ट्रीट लाइट अपनी निधि से देने की घोषणा करता हूं। ताकि जब लोग इस गांव के लिए मुड़े तो उनका छत्रपति शाहूजी महाराज की प्रतिमा और गया प्रसाद जी के त्याग की तरफ एक बार ध्यान जरूर जाए।

इस अवसर पर अपना दल के प्रदेश सचिव मान सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष पवन वर्मा,लक्ष्मीकांत रावत, जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा, पूर्व प्रधान रामहेत रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र कुमार वर्मा, केतार पासी,बहुदा खुर्द ग्राम प्रधान अनिल वर्मा , वीरेंद्र गौतम,बलदेव वर्मा ,आलोक वर्मा, कुलदीप वर्मा, अखिलेश सिंह, संजय वर्मा,अम्बरीश बौद्ध, रामफेर सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र कुमार वर्मा और वीरेंद्र गौतम द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *