मानक को दरकिनार कर पीली ईंटों से नाली का हो रह निर्माण

रिपोर्ट:- निशांत सिंह

नसीराबाद रायबरेली/गांव के विकास के लिए योगी सरकार अरबों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है कि हर गांव बिकास से जगमगा जाए तो वही सरकार के कुछ नुमाइंदे अधिकारी ऐसे हैं जो सरकार की किरकिरी कराने से बाज नहीं आ रहें और सरकार का आया धन विकास के नाम खानापूर्ति कर धन निकाल कर बंदरबांट करने पर तुले हैं ।

ऐसे में गांव का बिकास भला क्या होगा मामला विकास खंड छतोंह के ग्राम पंचायत कोलवा का है जहां भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है कोलवा गांव के पूरे पासिंग मे बीते कुछ दिनों से करीब 200 मीटर की नाली का निर्माण हो रहा है जो पीली ईंट से जुड़ाई की जा रही है यहां तक कि पूरे मानक को दरकिनार कर नाली निर्माण कराया जा रहा है।

ग्रामीणों रघुनाथ, मालिक दीन, हरिश्चंद्र, राजकुमार आदि द्वारा बताया गया कि इस ग्राम पंचायत में जितने भी बिकास कराएं गए केवल खानापूर्ति करते हुए सरकारी धन निकालकर जेबें भरी गई है।

नाम न छापने की शर्त पर एक युवक बताया कि उच्च अधिकारियों को मौखिक रूप से शिकायत की जाती है तो नाम प्रधान को बता दिया जाता हैं जिसके बाद ग्राम प्रधान हरिजन एक्ट लगवाने की धमकी देता है क्योंकि प्रधान हरिजन है मानक को दरकिनार कर नाली निर्माण के मामले से यह साबित होता है कि ग्राम प्रधान व सचिव मिलकर सरकार के धन कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रहे है अब देखना यह है कि ब्लॉक में बैठे अधिकारी इसपर कार्यवाही करते हैं या फिर आंख कान बंद कर ब्लॉक परिसर में ही बैठे रहते है वही मामले में ग्राम प्रधान कोलवा का पक्ष रखने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो फोन रिसीव नहीं हुआ !

मामला जानकारी में नहीं है फिल हाल जांच करवाकर दिखवाते हैं

एपीओ दीपक कुमार छतोंह रायबरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *