भाजपा विधायक ने एक बुजुर्ग महिला से धुलवाए पैर, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गरीब महिला विधायक के पैर धोती हुई दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विधायक को लोगों के गुस्से और आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
यह वीडियो उस समय का है जब बधारघाट की विधायक मिनी मजूमदार गुरुवार रात पश्चिम त्रिपुरा में अपने निर्वाचन क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त सूर्यपाड़ा का दौरा करने पहुंची.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर विधायक का कहना है कि महिला ने प्रेम और स्नेह में उनके पैर धोए. इस वीडियो में दिख रहा है कि भारती देवनाथ नामक एक महिला मिनी मजूमदार के पैर साबुन और पानी से धो रही है और तौलिए से सुखाते हुए दिखाई दे रही है. इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की गई है.
महिला ने विधायक द्वारा इलाके का निरीक्षण पूरा कर लेने के बाद उनके पैर धोए. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने कहा कि ‘बुजुर्ग महिला ने विधायक के प्रति प्रेम और स्नेह के कारण ऐसा किया. महिला ने मुझे अपनी बेटी मान कर यह सब किया. इसे नकारात्मक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए, इससे पता चलता है कि एक विधायक अच्छा काम करके लोगों के दिन में कितना सम्मान और कितना स्नेह प्राप्त कर सकता है. मेरा मानना है कि आज की दुनिया में किसी को भी ऐसा कुछ करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है.’