बाराबंकी : टिकट न मिलने से आहत भाजपा विधायक बैजनाथ रावत ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

बाराबंकी : टिकट न मिलने से आहत हैदरगढ़ से मौजूदा विधायक बैजनाथ रावत ने गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के तमाम बड़े नेताओं को पत्र लिख कर अपने मन की व्यथा और क्षेत्रीय जनता मे उपजे सवालों का जबाब जानना चाहा है।
शहर के एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा मेरा परिवार है। मैं भाजपा का सच्चा सिपाही हूं। जिले से एक बार सांसद और तीसरी बार विधायक हूं। टिकट कटने को दस दिन हो रहे हैं। मुझे यह तक नहीं बताया गया कि आखिर मेरी कमी क्या है। उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या मंडल के 5-6 जनपदों के सभी विधायकों को फिर से टिकट से नवाजा गया,यहां तक कि 2017 मे हारे हुए प्रत्याशियों को भी टिकट दिया गया। इकलौता मै हूं जिसका टिकट कटा।केंद्रीय नेतृत्व को लिखे पत्र मे बैजनाथ रावत ने कहा मैंने क्षेत्र की जनता के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने कहा 5-6 जनपदों में मैं ही एक भष्ट विधायक रहा जिसका टिकट कटा।

उन्होंने भावुक लहजे मे कहा जिन लोगों ने पार्टी विरोधी गतिविधियों मे भाग लिया। दूसरे दलों के प्रत्याशी के चुनावों मे मदद् की और मैंने विरोध किया। उन्होंने कहा मुझे यह समझ में ही नहीं आ रहा आखिर मेरा टिकट क्यों काटा गया।पत्र में कहा गया है कि मौजूदा भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा मेरे पेट्रोल पंप पर जिन्दाबाद मुर्दा बाद के नारे लगाये गए। इस सवाल पर कि क्या आप मौजूदा प्रत्याशी के समर्थन में निकलेंगे ? उन्होंने कहा कि भाजपा में लोकतंत्र है। मेरे और क्षेत्रीय जनता के मन में जिज्ञाषा है कि आखिर मुझमें क्या कमी रह गई उस कमी को दूर कर सकूं इस लिए मैने नेतृत्व से बीस सवाल पूछे है। भाजपा मेरा परिवार है मैं जो भी प्रत्याशी मैदान में उतरता उसको जिताने के लिए हर सम्भव प्रयास करता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *