बीजेपी के ऐलान से पहले, पोस्टर लेकर आ गए निरहुआ, कर रहे लोगों से ये अपील

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। इस बीच भोजपुरी स्टार और आजमगढ़ से पहले कमल निशान पर चुनाव लड़ चुके दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने वोट मांगना शुरू कर दिया है। निरहुआ ने ट्विटर पर पोस्टर जारी करते हुए कमल निशान पर वोट देने की अपील की है।

 

बता दे कि निरहुआ ने ट्विटर पर पोस्टर जारी करते हुए लिखा, ”जाति धरम ना कवनो भरम ना कवनो मनबढ़ के लिए। कमल के बटन दबईह भैया अपने आजम गढ़ के लिए।” पोस्टर पर भी यही बात लिखी गई है और निरहुआ की तस्वीर लगी है। पोस्टर पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम ओगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी देखा जा सकता है।

 

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में दिनेश लाल यादव को भाजपा ने आजमगढ़ सीट से चुनाव में उतारा था। लेकिन अखिलेश यादव से मुकाबले में वह 2 लाख 59 हजार 874 मतों से हार गए थे। इससे पहले 2014 में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत यादव इस सीट से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से चुनाव हारे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *