मनरेगा में महिला मेट बनाए जाने को लेकर बीडीओ ने की ग्राम प्रधानों के साथ बैठक

  • बीडीओ ने मनरेगा में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

रायबरेली। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत कराए जाने वाले विकास कार्यों में महिला मेट रखने एवं मनरेगा कार्य में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने को लेकर शिवगढ़ ब्लाक सभागार में शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों को निर्देशित करते हुए शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी शिव कुमार ने कहा कि शासन की मंशानुरुप मनरेगा योजना अन्तर्गत कराए जाने वाले कार्यों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को महिला मेट रखा जाय, जिसकी शैक्षिक योगिता हाई स्कूल से कम नहीं होनी चाहिए।

इसके साथ ही सभी ग्राम प्रधान मनरेगा कार्य में प्रगति के लिए मनरेगा श्रमिकों की संख्या बढ़ाना सुनिश्चित करें। खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि मनरेगा कार्य में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार मिलने से उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा, इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और महिलाएं स्वावलंबी बन सकेंगी। वहीं खण्ड विकास अधिकारी ने विकास कार्य को लेकर चर्चा की।

इस मौके पर एडीओ कॉपरेटिव अभिषेक सिंह, एडीओ एसडी धनेंद्र सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, बैंती प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल,रतीपाल रावत, नरेंद्र सिंह, अंकित वर्मा, अनिल वर्मा, विनोद कुमार, बलबीर सिंह, प्रमोद त्रिवेदी,राकेश यादव, केसरी प्रताप सिंह, दुर्गेश बहादुर, अशर्फीलाल यादव, सुनील सिंह, छोटू प्रजापति, रिंकू सिंह, बंसीलाल राजपूत, राजकुमार आदि लोग मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *