बाराबंकी : नवाचार बना प्रभावी, 24 घण्टे में 34722 तक पहुँचा आमंत्रण संदेश

रिपोर्ट- मुन्ना सिंह

बाराबंकी : हैदरगढ़ विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत स्वीप योजना के अंतर्गत तहसील हैदरगढ़ में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। इन कार्यक्रम के अंतर्गत 21 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक परिषद प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक, मान्यता प्राप्त, इंटर कॉलेज के शिक्षकों द्वारा “मतदाता आमंत्रण कार्यक्रम” का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की कॉपियों पर प्रतिदिन मतदान के लिए आमंत्रण व संकल्प हेतु स्लोगन लिखा जाना है।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहसील नोडल प्रभारी एसआरजी राहुल कुमार शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम को जारी रखते हुए आज द्वितीय दिवस पर पूर्व निर्धारित स्लोगन “रविवार 27 फरवरी ,भूल न जाना ll मतदान करने ,बूथ पर है जाना।” को 37112 छात्र-छात्राओं की कॉपी पर लिख कर अभिभावकों को मतदान के आमंत्रण स्वरूप भेजा गया। वही कल 26668 छात्र-छात्राओं की लिखी हुये स्लोगन को लेकर 34722 अभिभावकों ने कॉपियों पर हस्ताक्षर व अगूठे के निशान के माध्यम से विधानसभा सामान्य निर्वाचन में नैतिक मतदान करने हेतु सकारात्मक समर्थन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *