बाराबंकी : पूर्व प्रधान माहेजबी ने विधान परिषद सदस्य पद के चुनाव में जनसमर्थन जुटाने के लिए क्षेत्रीय ग्राम प्रधान एवं सभासद से संपर्क किया

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

बाराबंकी : हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के विकास खंड क्षेत्र और की महत्वपूर्ण ग्राम पंचायत कोठी की प्रधान रह चुकी माहेजबी ने आज स्थानीय निकाय एवं पंचायत क्षेत्र बाराबंकी से विधान परिषद सदस्य पद के चुनाव में जनसमर्थन जुटाने के लिए क्षेत्रीय ग्राम प्रधान एवं सभासद से संपर्क किया और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पंचायती राज की स्थापना लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण की अवधारणा को साकार करने के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों में से एक थी वर्ष 1993 संविधान के 73 व 74 वें संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को संवैधानिक मान्यता मिली थी जिससे पंचायतों को अधिक अधिकार प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाए जा सके। उसके बावजूद भी त्रिस्तरीय पंचायते आत्मनिर्भर नहीं हो सकी है यही नहीं आए दिन विभिन्न प्रकार से पंचायतों का शोषण व पंचायत प्रतिनिधियों का अनावश्यक रूप से उत्पीड़न किया जाता रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय निकाय पंचायत क्षेत्र से विधान परिषद में विगत में तमाम सदस्य निर्वाचित होकर जाते रहे हैं परंतु वह जिस क्षेत्र व उद्देश्य के लिए निर्वाचित होकर जाते रहे, इन लोगों ने मूल उद्देश्य की पूर्ति के लिए सदन में चर्चा तक नहीं की है।
इसलिए आवश्यक है कि पंचायती राज व्यवस्था का जो जानकार है वह उनकी समस्याओं और संस्थाओं को भली बात जानता हो । ऐसे लोगों को स्थानीय निकाय व पंचायत सदस्य विधान परिषद निर्वाचित किया जाना चाहिए।
पूर्व प्रधान माहेजबी ने कहाकि वे 5 साल तक कोठी की प्रधान रहने के अलावा प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार व मुख्यमंत्री द्वारा रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मान प्राप्त कर चुकी है जिले की पंचायतों का मान सम्मान बढ़ाने का काम कर चुकी है यह पंचायत राज व्यवस्था से जुड़े जनप्रतिनिधि मतदाता मुझे अवसर देता है तब मैं उनकी आवाज बनूंगी व उनके हक अधिकार के लिए संघर्ष करूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *