बाबू छत्रपाल सिंह ने सीवन में जरूरतमंदों को बांटे कंबल

  • माता-पिता की स्मृति में 21 वर्षों से करते चले आ रहे हैं कंबल वितरण

शिवगढ़,रायबरेली। पड़ रही कड़ाके की ठण्ड में गरीब, बेसहारा, वृद्धों, दिव्यांगों एवं जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने के लिए क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं शैल अवधेश पब्लिक हाईस्कूल खजुरों व ग्रीन फील्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज बछरावां के प्रबन्धक बाबू छत्रपाल सिंह ने क्षेत्र के सीवन गांव में कप्तान सिंह के दरवाजे 60 जरूरतमंदों को कम्बल बांटकर मानवता की सच्ची मिसाल पेश की।

गौरतलब हो कि समाजसेवी बाबू छत्रसाल सिंह अपनी माता शैला देवी, पिता अवधेश सिंह की स्मृति में पिछले 21 वर्षों से हर साल ठण्ड के दिनों में गरीब, बेसहारा, वृद्धों, दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए कंबल वितरण अभियान चलाकर जरूरतमंदों को कंबल बांटते चले आ रहे हैं। बुधवार को छत्रसाल सिंह ने सीवन में 60 जरूरतमंदों को बांटकर मानवता की मिसाल की।

इसके साथ ही छत्रसाल सिंह गरीब बेटियों की शादी में सहयोग करने के साथ ही खजुरों ग्राम पंचायत में दर्जनों इण्डिया मार्का हैंडपम्प, सोलर लाइटें लगवा चुके हैं। जिनके सामाजिक कार्यों की हर कोई सराहना कर रहा है। इस मौके पर बाबू आनंद सिंह, अभिषेक सिंह, कप्तान सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *