रबी की फसल की सिंचाई के समय नहरों में पानी की जगह उड़ रही धूल ! किसान परेशान

  • नहरों,अल्पिकाओं में पानी न आने से किसान परेशान
  • किसानों ने की नहरों में पानी छोड़ने की मांग

शिवगढ़,रायबरेली। जहां एक ओर केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करती हैं वहीं दूसरी ओर सूबे की योगी सरकार में रबी की फसल की सिंचाई के समय नहरों में पानी की जगह धूल उड़ रही हैं। गेहूं, सरसों, बरसीम,आलू इत्यादि फसलों की सिंचाई के समय असयय नहर बन्द होने से किसान परेशान हैं, सिंचाई के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है।

फसल की सिंचाई के समय नहरों में पानी उपलब्ध ना होने से किसान किराए के पम्पिंग सेट अथवा ट्रैक्टर से फसल की सिंचाई करने को मजबूर हैं। किसान कांग्रेस के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला का कहना है कि भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करती हैं किंतु फसलों की सिंचाई के समय शिवगढ़ रजबहा, गूढ़ा राजबहा, शिवली अल्पिका, पहाड़पुर अल्पिका, रायपुर नेरुवा अल्पिका सहित अल्पिकाएं और माइनरें सूखी पड़ी है।

जिनका कहना है कि गेहूं, सरसों आदि फसलों में पहली सिंचाई के समय ही पौधों में अधिक ग्रोथ होता है, कल्ले बढ़कर पौधे का आकार लेते हैं। नहरों में पानी ना आने से जिन किसानों के पास सिंचाई का साधन नही है उनकी फसल उत्पादन क्षमता प्रभावित होगी। भारतीय किसान यूनियन के नेता सर्वेश कुमार वर्मा ने सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से नहरों और अल्पिकाओं में पानी छोड़ने की मांग की है। सपा नेता देवतादीन पासवान ने क्षेत्रीय सपा विधायक श्यामसुन्दर भारती से नहरों में पानी छोड़वाने की मांग की है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार-

शेड्यूल के हिसाब से नहरों में पानी छोड़ा जाता है और पानी बन्द किया जाता है। सोमवार- मंगलवार तक हर हाल में नहरों में पानी छोड़ दिया जाएगा।

सत्यप्रिय – अधिशासी अभियंता, शारदा सहायक,शारदा खण्ड लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *