बाबा गंगा दास इंटर कॉलेज में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव
सलोन (रायबरेली ):-विकास खण्ड सलोन क्षेत्र के केशवा पुर स्थित बाबा गंगा दास इटर कॉलेज मे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े ही उत्साह एवं धूमधाम से मनाया गया। बच्चों की मनमोहक रंग रंग संस्कृत प्रस्तुति ने उपस्थित अभिभावकों, गणमान्य नागरिकों और अतिथियों का मन मोह लिया बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति पूर्ण एकल और समूह गीत लोगों को बहुत भाए । बेटी हू मैं बेटी मै तारा बनूगी गीत मै सहरा बनूगी गगन पर चमके चंदा मै घरती पर चमकूगी गीत पर प्रतिभा .शिवानी, काजग ,शोनाली,मघु प्रस्तुत किया जिस पर अभिभावकों तथा मुख्य अतिथियों ने खूब तालियां बजाई तथा बच्चों का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम प्रबंधक सदा शिव यादव व प्रधानाचार्य विकास यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चना की संस्थापक व प्रबंधक मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया ।
मुख्य अतिथि सदाशिव यादव ने संतान की स्थापना के लिए प्रबंधन की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहां की बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी बहुत जरूरी है संस्कार ही शिक्षा की पहली सीढ़ी है,बाबा गंगा दास इंटर कॉलेज प्रबंधक सदाशिव यादव द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और क्षेत्र में स्थित अन्य विद्यालयों के प्रबंधक नारायण पब्लिक स्कूल उच्चतम माध्यमिक विद्यालय सुनील सिंह,बाबू सुरेंद्र सिंह इंटर कॉलेज हितेंद्र प्रताप सिंह,छोटे लाल यादव अश्विनी,मिश्रा,शिव लाल यादव प्रधान केशवपुर,गुलशन कुमार सम्मानित लोगों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।