Tuesday, September 26, 2023
Homeउत्तर प्रदेशजल निगम विभाग के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा ! किया प्रदर्शन

जल निगम विभाग के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा ! किया प्रदर्शन

  • क्षतिग्रस्त मार्गो की मरम्मत न होने न पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

शिवगढ़,रायबरेली। जल निगम विभाग और कार्यदाई संस्था की लापरवाही से जल जीवन मिशन योजना ग्रामीणों के लिए अभिशाप साबित हो रही है। पाइप डालने के लिए खोदी गई नालियों से गांवों की लगभग सभी सड़कें, खड़ंजे, सीसी रोड़ें, इंटरलॉकिंग लाकिंगे क्षतिग्रस्त हो गई है।

आलम यह है कि नालियों एवं गड्ढों में तब्दील सड़कों और गलियों से गुजरना दुश्वार हो रहा है। जिनमें ग्रामीणों,राहगीरों का गिरकर एवं पशुओं का फंसकर चोटिल होना बिल्कुल आम बात हो गई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में जल निगम विभाग और कार्यदाई संस्था के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त है।

बुधवार को नेमुलापर मजरे कुम्भी में आक्रोशित ग्रामीणों ने जल निगम विभाग और कार्यदाई संस्था के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जल्द ही क्षतिग्रस्त खडण्जों की मरम्मत न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। गौरतलब सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत घर-घर टोटियां लगाकर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य है। जिसके तहत नेमुलापुर मजरे कुम्भी में 1 माह पूर्व कार्यदाई संस्था ने पाइप डालने के लिए सभी खडण्जों के बीचो-बीच नालिया खोदकर पाइपें डाली थी और अधिकांश घरों में टोटियां भी लगा दी थी।

पाइप डालने के बाद लापरवाह कार्यदाई संस्था ने ग्रामीणों के कहने के बावजूद उसले गये खड़ंजे में ईंटे बिछाना मुनासिब नहीं समझा। लिहाजा बरसात होते ही सभी नालिया गहरे-गहरे गड्ढों में तब्दील हो गई। नालियों में फंसकर अब तक कई पशु चोटिल हो चुके हैं। इसके साथ ही दर्जनों वृद्ध,दिव्यांग एवं बच्चे गिरकर चोटिल हो चुके हैं। जिसको लेकर बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त खड़ंजे के पास खड़े होकर जल निगम विभाग और कार्यदाई संस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में रामशरन यादव, अमरेश प्रताप सिंह,कन्हैया ,हरिनाम, रामतीरथ,रवि ,कृष्ण कुमार, रतीपाल, चंद्रिका प्रसाद, सुखई ,अमर सिंह, रामसुमिरन, अरविंद, कृष्ण कुमार, सचिन, राधे ,महराजदीन, अमित उदयराज, सुरेंद्र कुमार,विजयराज, रामराज आदि ग्रामीणों का कहना है कि यदि कार्यदाई संस्था द्वारा क्षतिग्रस्त खडण्जों की मरम्मत नहीं कराई गई तो जल निगम विभाग और कार्यदाई संस्था के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। जिलाधिकारी शिकायत करके कार्यदाई संस्था और जल निगम विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाएगी।

 

 

क्या कहते हैं जिम्मेदार

 

जहां-जहां नालिया है उन्हें पटवाकर क्षतिग्रस्त खडण्जों में ईंटे बिछवाई जाएंगी।

 

जेई शिवराज कनौजिया जल निगम विभाग

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments