शिवगढ़,रायबरेली। महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी बीसी सखी सुनीता मौर्य को जमा- निकासी में सराहनीय कार्य करने पर बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी रीजनल हेड सुरेश कुमार, रीजनल हेड राम विनय सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब हो कि महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में राष्ट्रीय आजीविका मिशन एनआरएलएम के साथ मिलकर बैंकों में बीसी सखी की नियुक्ति की गई थी। सरकार की मंशानुरूप बीसी सखियों द्वारा बैंक के कार्यों को बहुत ही अच्छे ढंग से किया जा रहा है। जिसकी चर्चा हाल ही में यूनिसेफ की ब्रांड एंबेसडर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी कर चुकी हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा बैंती की बीसी सखी सुनीता मौर्य पत्नी हरि गोविंद मौर्य को अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इससे पूर्व भी सुनीता मौर्य अच्छे कार्य के लिए सम्मानित की जा चुकी हैं। सुनीता मौर्य घरेलू कामकाज करने के साथ ही बीसी सखी का कार्य पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ कर रही हैं। जिनके कार्य की सराहना उपभोक्ताओं के साथ ही बैंक अधिकारी भी करते रहते हैं।