अमृत महोत्सव: 13 अगस्त को स्वतंत्रता सप्ताह व हर घर तिरंगा पर 21 विभागों द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन

रायबरेली 12 अगस्त, 2022 : आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत एक सप्ताह तक चलने वाले विविध कार्यक्रमों का आज से शुरुआत की जा चुकी है। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 13 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तहत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रातः 08 बजे प्रभात फेरी का आयोजन, हर घर तिरंगा से सम्बन्धित भाषण, निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन नामित नोडल अधिकारी द्वारा किया जायेगा।
इसी प्रकार उप कृषि निदेशक विभाग द्वारा राजकीय कृषि बीज लालगंज, खीरों एवं सरेनी में पूर्वान्ह 11ः00 बजे आजादी के सम्बन्ध में प्राकृतिक खेती/जैविक खेती करने वाले कृषकों के साथ चर्चा एवं झण्डा वितरण किया जायेगा। उ0प्र0 खादी/ग्रामोद्योग बोर्ड विभाग द्वारा विकासखंड सलोन के ग्राम परशुरामपुर टेकई में प्रातः 11ः00 बजे तिरंगा के साथ प्रभात फेरी का आयोजन होगा। राज्य कर विभाग द्वारा ग्राम सभा शहजादपुर, कोटियाचित्रा एवं ऊँचाहार में पूर्वान्ह 11ः00 बजे झण्डारोहण की समीक्षा एवं तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम, नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जनपद स्तर पर प्रातः 11ः00 बजे ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, सहकारिता विभाग द्वारा डिस्ट्रिक बोर्ड इम्पलाइज क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटीज लि0 रायबरेली में अपरान्ह 03ः00 बजे भारतीय अर्थ व्यवस्था में सहकारिता आन्दोलन की भूमिका, लघु सिंचाई विभाग द्वारा विकास खण्ड सतांव में मध्यान्ह 12ः00 बजे आच्छादित कृषकों को झण्डारोहण का जागरूकता संदेश, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा डॉ0 अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय ऊँचाहार में पूर्वान्ह 11ः00 बजे तिरंगा का इतिहास, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा सलोन व बछरावां रेंज पूर्वान्ह 11ः00 बजे हरिशंकरी पौधरोपण कार्यक्रम, अनुरक्षण कार्य एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा समस्त आगनबाड़ी केन्द्र प्रातः 09ः00 बजे से मध्यान्ह 12ः00 बजे तक सस्वर राष्ट्रगान, युवा कल्याण विभाग द्वारा सभी विकास खण्डों में पूर्वान्ह 10ः30 बजे आजादी दौड़ का आयोजन, श्रम विभाग द्वारा अमावां रोड स्थित कारखाना में पूर्वान्ह 11ः00 बजे सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों आदि से सम्पर्क कर राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाना।
माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सभी विद्यालयों में स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित नाट्य प्रस्तुति का आयोजन, सांस्कृतिक विभाग द्वारा नवोदय विद्यालय बावन बुजुर्ग बल्ला में सांय 6ः00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम सुश्री अन्नपूर्णा श्रीवास्तव रायबरेली द्वारा लोक गायन का आयोजन किया जायेगा। उपायुक्त उद्योग द्वारा मे0 रिलायन्स आर0सी0सी0पी0एल0 प्रा0लि0 में पूर्वान्ह 11ः30 बजे औद्योगिक प्रतिष्ठानों में स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय ध्वजारोहण का आयोजन किया जायेगा। सम्बन्धित विभागों में नामित नोडल अधिकारियों को आयोजन को सम्पन्न कराया जायेगा।
पुलिस विभाग द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के 75 मेधावी बच्चों का सम्मान तथा शहीद स्मारक मुंशीगंज/अन्य शहीद स्मारक सायं 6ः00 बजे पुलिस के बैंड द्वारा राष्ट्र धुनों का वादन का आयोजन किया जायेगा। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा गैस एजेंसी, पेट्रोल/डीजल पम्प एवं उचित दर दुकान पर गैस एजेंसियों द्वारा गैस सिलेंडर की आपूर्ति से पूर्व हर घर तिरंगा का स्टीकर/लोगो चस्पा कर आपूर्ति तथा पेट्रोल/डीजल पंपों पर ईंधन की आपूर्ति करते समय प्रत्येक वाहन पर हर घर तिरंगा का स्टीकर/लोगो चस्पा किया जायेगा एवं समस्त उचित दर विक्रेता द्वारा अपनी दुकान एवं दुकान के 10-10 अन्त्योदय कार्डधारको द्वारा अपने-अपने घरों पर तिरंगा झण्डा फहराया जाना। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा कैडर द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर पूर्वान्ह 10ः00 बजे पोषण वाटिका एवं किचन गार्डेन बनाने पर जागरूकता। सेवायोजन विभाग द्वारा सेवायोजन कार्यालय में पूर्वान्ह 11ः00 बजे प्रशिक्षार्थियों के मध्य आजादी का अमृत महोत्सव विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत में प्रभात फेरी, शहीद स्थलो की विशेष सफाई/झंडारोहण, वृक्षारोपण एवं पंचायत भवनों पर लाइटिंग कराया जायेगा। महिला कल्याण विभाग द्वारा सीएमओ कार्यालय निकट महिला शक्ति केन्द्र में पूर्वान्ह 11ः00 बजे जागरूकता रैली का आयोजन तथा विकास खण्ड राही की ग्रामसभा भुएमऊ में अपरान्ह 01ः00 बजे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *