शिवगढ़ थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों ने वृक्षारोपण कर पौधों को लिया गोद

  • थाना प्रभारी से प्रेरणा लेकर सभी पुलिसकर्मियों ने पेड़ों के संरक्षण का लिया संकल्प।

रायबरेली। शासन की मंशानुरुप वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत शिवगढ़ थाना परिसर में थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद की अगुवाई में शिवगढ़ थाने में तैनात सभी उप निरीक्षकों और पुरुष एवं महिला आरक्षियों ने शिवगढ़ थाना परिसर में 500 से अधिक पेड़ लगाकर न केवल स्वच्छ पर्यावरण के प्रति संदेश दिया बल्कि सभी ने अपने द्वारा लगाए गए पेड़ों को गोद लेकर उनकी देखरेख एवं संरक्षण करने का संकल्प लिया।

इस मौके पर थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि पेड़ है तो हम हैं, पेड़ों के बिना मानव जीवन की परिकल्पना नही की जा सकती। पेड़ प्राणियों को उपहार स्वरूप शीतल छाया प्रदान करने के साथ ही फल-फूल एवं प्राणवायु प्रदान करते हैं। पेड़ों की कटान से लगातार पर्यावरण असंतुलन बढ़ता जा रहा है। पर्यावरण असंतुलन से निजात पाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के साथ ही वृक्षों को संरक्षण प्रदान करना होगा। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि आज सभी संकल्प लें की अपनी-अपनी बीट में किसी भी हाल में प्रतिबंधित पेड़ों की कटान नहीं होने देंगे। बगैर परमिट के प्रतिबंधित पेड़ों की कटान करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ अपने स्तर से वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि कोविड काल में उत्पन्न हुए आक्सीजन संकटकाल से हम सबको सीख लेनी चाहिए, अपने लिए ना सही आने वाली पीढ़ियों के लिए वृक्ष अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि एक पेड़ अपने जीवन काल में हजारों ऑक्सीजन सिलेंडर के बराबर ऑक्सीजन देता है। आज पेड़ है तो हम हैं, पेड़ों के बिना मानव जीवन का कोई अस्तित्व नही।

इस मौके पर उपनिरीक्षक पंचमलाल, मायाराम, गुमावा पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार यादव, अनिल यादव, राशिद खान, पंकज तिवारी, भगवान सिंह, राजा सिंह, श्री प्रकाश, संध्या पांडेय, रिंकी इंन्द्रौलिया, नीतू माथुर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *