खबर छपने के बाद हरकत में आए अफसरों ने शुरू कराई सड़क की रिपेयरिंग

  • सड़क की रिपेयरिंग के नाम पर की जा रही रश्म अदायगगी

शिवगढ़,रायबरेली। खबर छपने के बाद हरकत में आई कार्यदाई संस्था ने आखिरकार भवानीगढ़ – सूरजपुर-सम्पर्क मार्ग की रिपेयरिंग शुरू करा दी है। गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत वर्ष 2016-17 में बनाया गया भवानीगढ़ सूरजपुर संपर्क मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया था, जिस पर साधन से चलना तो दूर की बात पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा था।

जिसको लेकर बीते 21 अक्टूबर 2022 को जहां शिवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने इस सम्पर्क मार्ग की मरम्मत को लेकर प्रदर्शन करते हुए सड़क की मरम्मत कराने की मांग की थी। वहीं मीडिया द्वारा इस बदहाल सम्पर्क मार्ग की मरम्मत को लेकर बराबर खबर प्रकाशित की जा रही थी। खबर छपने के बाद हरकत में आए।

जिम्मेदार अफसरों एवं कार्यदाई संस्था ने सड़क की रिपेयरिंग तो शुरू करा दी है किंतु सड़क की रिपेयरिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। गड्ढों की बगैर ठीक तरह से सफाई किए एवं केमिकल डाले ऐसे ही तारकोल युक्त गिट्टी की पतली परत डालकर बगैर बुलडोजर चलाएं ऊपर से पुआल डालकर खानापूर्ति की जा रही है, जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जिस तरीके से रस्म अदायगी के लिए सड़क की रिपेयरिंग की जा रही है सप्ताह भर में ही गिट्टी उखड़नी शुरू हो जाएगी। क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों ने मानक के अनुरूप सड़क रिपेयरिंग कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि मानक के अनुरूप सड़क की रिपेयरिंग नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *