कक्षा में बैठे छात्रों पर छत का प्लास्टर टूटकर गिरने से 4 छात्र चोटिल

शिवगढ़ (रायबरेली) क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में छत का प्लास्टर गिरने से 4 छात्र मामूली चोटिल हो गए। जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में इलाज करने के बाद घर भेज दिया गया। शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कक्ष में बैठे कक्षा 5 के छात्रों के ऊपर अचानक छत का प्लास्टर छत से छूटकर भरभराकर बच्चों पर कर गिर पड़ा, जिस समय प्लास्टर गिरा कक्षा में 15 छात्र बैठे थे।

प्लास्टर गिरने से कक्ष में बैठे छात्र सुयश पुत्र दिनेश, अनिकेत पुत्र सुरेश, लवकुश पुत्र संतलाल, अतुल पुत्र परशुराम चोटिल हो गए। जिसकी जानकारी होते ही आनन-फानन में मौके पर अभिभावक इकट्ठा हो गए। अभिभावकों और अध्यापकों ने एम्बुलेंस को फोन किया। जिसके बाद एम्बुलेंस से चारों छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया जहां इलाज के बाद डाक्टरों ने छात्रों को वापस घर भेज दिया।

इस घटना से अभिभावकों में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। अभिभावक परशुराम ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि छत का प्लास्टर पहले से जर्जर था उसके बाजू प्रधानाध्यापिका द्वारा बच्चों को उसके नीचे बिठाया जा रहा था। ईश्वर का शुक्र था कि बच्चे महेज मामूली रूप से चोटिल हुए। अभिभावकों का आरोप है कि रिपेयरिंग के लिए पैसा तो आता है किन्तु रिपेयरिंग के नाम पर हमेशा रस्म अदायगी की जाती है। वहीं जानकारी होते ही खण्ड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश घायल बच्चों का हाल जानने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने छात्रों का हालचाल लिया। खण्ड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश ने बताया कि प्लास्टर गिरने से कक्षा 5 के 4 छात्रों को मामूली चोटे आई है जिन्हे इलाज के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *