भविष्य में ऑक्सीजन संकट से बचने के लिए करें अधिक से अधिक वृक्षारोपण : अनिल यादव

ग्राम पंचायत कोटवा में किया गया वृहद वृक्षारोपण

अंगद राही…….. 

रायबरेली। वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटवा में विद्यालय, तालाब एवं राजस्व विभाग द्वारा चिन्हित भूमि पर वृहद वृक्षारोपण किया गया। शनिवार को प्रधान ललिता यादव, प्रधान पति अनिल यादव की उपस्थिति में कम्पोजिट विद्यालय कोटवा, प्राथमिक विद्यालय नटई एवं राजस्व अभिलेखों में दर्ज तालाबों व वृक्षारोपण के लिए चिन्हित भूमि पर वृक्षारोपण किया गया। कम्पोजिट विद्यालय कोटवा में ग्राम विकास अधिकारी तरुण सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी सीताराम, प्रधान पति अनिल कुमार यादव, इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध सिंह सहित शिक्षकों एवं पर्यावरण के सजग प्रहरियों ने वृक्षारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण के प्रति संदेश दिया।

लोगों को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित करते हुए तरुण सिंह ने कहा कि पेड़ों की कटान से दिन-ब-दिन पर्यावरण संतुलन बिगड़ता जा रहा है। जिससे निजात पाने का एक ही तरीका है कि प्रतिबंधित पेड़ों की कटान पर पूरी तरह से रोक लगाई जाय साथ ही अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए। ग्राम पंचायत अधिकारी सीताराम ने कहा कि वृक्ष हम सभी के लिए अनमोल रत्न हैं जो सभी प्राणियों को स्वच्छ प्राणवायु ऑक्सीजन देने के साथ ही कार्बन डाइऑक्साइड गैस को अवशोषित करते हैं, शीतल छाया, फल औषधि एवं कच्ची सामग्री प्रदान करते हैं।

जिससे किसान साथी अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं। वहीं प्रधान पति अनिल यादव ने पर्यावरण के प्रति चिन्तन व्यक्त करते हुए कहा कि यदि बढ़ता रहा प्रदूषण तो, मिट जाएगा मानव ये, रो देगी ओजोन हमारी, मिट जाएगी धरती सारी, पेंड़ लगाकर सभी हवा दो इस विपत्ति को,वरना मिट जाएगी सृष्टि। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संकटकाल में उत्पन्न हुए ऑक्सीजन संकट से सबक लेकर हम सबको अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा और दूसरों को भी वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित करना होगा। ताकि आने वाली पीढ़ी को भविष्य में ऑक्सीजन संकट का सामना ना करना पड़े।
प्रधान ललिता यादव ने कहा कि पेंड़ वसुंधरा के आभूषण हैं जिनके बिना जीवन सम्भव नहीं है। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय नियत कुंवर खेड़ा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सत्येंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार, कैलाश कुमार,संदीप यादव, रोजगार सेवक श्रीकान्त पाठक, जागरूक ग्रामीण अवधेश सिंह, संत शरण यादव, अंशुमान सिंह, बबलू गौतम, हरिशंकर रावत, सफाई कर्मी विजय कुमार,धर्मदास आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *