वृहद पौधरोपण मे शामिल हुये बृजेश पाठक -देवेंद्र पाण्डेय दैनिक नायक
मुन्ना सिंह/बाराबंकी : पौधरोपण के अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पौध रोपण करके जनता से अपील की कि पौधो को वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल करे,जो हर एक व्यक्ति का कर्तव्य है, उन्होने ये भी कहा कि हमारे जीवन में पेड़ो का अर्थिक वा जीवन से बहुत गहरा सम्बंध है,जिनौली क्षेत्र मे 44हजार पौध लगने है,इस अवसर पर श्री पाठक जनता को सम्बोधित कर रहे थे इस कार्यक्रम के अवसर पर सांसद बाराबंकी उपेंद्र सिंह रावत,जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत पूर्व विधायक रामनगर शरद अवस्थी, जिलाधिकारी बाराबंकी, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह,डीएफओ रूस्तम परवेज आदि अधिकारीगण शामिल थे।