रायपुर नेरुवा प्रधान रतीपाल रावत ने दिया पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा
- आदर्श वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे अधिकारियों ने किया बढ़-चढ़ वृक्षारोपण
अंगद राही/शिवगढ़,रायबरेली। 36 ग्राम पंचायतों वाले विकास क्षेत्र शिवगढ़ में विकास के मामले में अग्रणी ग्राम पंचायत रायपुर नेरुवा में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत विद्यालय, ओपेन जिम परिसर, अंत्येष्टि स्थल, सामुदायिक केंद्र एवं बहुउद्देशीय परिसर में पंचायत विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पौधरोपण कर स्वच्छ पर्यावरण के प्रति संदेश दिया। गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत रायपुर नेरुवा में विकास की गंगा बहाने वाले ग्राम प्रधान रतीपाल रावत द्वारा आदर्श वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान रतीपाल रावत के आग्रह पर पहुंचे नवागन्तुक खण्ड विकास अधिकारी साबिर अनवर अली, शिवगढ़ खण्ड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश,थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणेश कुमार गुप्ता, विद्युत विभाग के जेई रवि गौतम, मनरेगा जेई राजेश कुमार श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार शर्मा, कृषि विभाग से दिलीप कुमार, ऋषि चौरसिया, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हिमांशी सिंह, प्रधान रतीपाल रावत द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण करते समय अधिकारियों ने कहा कि वृक्षारोपण के साथ ही वृक्षों का संरक्षण बहुत जरूरी है। जिसमें सभी ग्रामीणों की सौभाग्य था जरूरी है पेड़ों का संरक्षण करके हम सभी को अपना कर्तव्य निभाना होगा। उन्होंने कहा कि जिस ग्राम पंचायत में जितनी वन सम्पदा होगी वहां की वायु उतनी ज्यादा स्वच्छ एवं तरोताजा रहेगी। ग्राम प्रधान रतीपाल रावत ने कहाकि पेड़ पौधे बगैर भेदभाव के शीतल छाया एवं स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं। हम सभी को मिलकर वृक्षारोपण करना होगा और दूसरों को भी वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित करना होगा ताकि भावी पीढ़ी को पर्यावरण असंतुलन एवं ऑक्सीजन संकट का सामना ना करना पड़े।
इस मौके पर शिक्षक दिग्विजय सिंह, पूनम तिवारी,बबिता,दयाराम,दुर्गेश, बीबीसी पूनम रावत, सफाई कर्मचारी संतोष कुमार, ममता, रामरानी, श्वेता कुमारी, श्याम दुलारी, मायाराम, विजय कुमार, चंद्रभान,राममिलन, रामधुन, जगजीवन, रामदेव आदि लोग उपस्थित रहे।