स्वतंत्रता दिवस पर पौधरोपण कर दिलाया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

  • हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व
  • सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोविंदपुर में ग्राम प्रधान एवं प्रधान संघ संरक्षक राजकुमार सिंह की अगुवाई में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व मनाया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाल कर देशभक्ति की अलग जगाने के साथ ही पंचायत भवन गोविंदपुर, प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर, प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व मनाया गया।

पंचायत भवन गोविंदपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे एडीओ पंचायत जितेंद्र बहादुर सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश कुमार, ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह ने पौध रोपड़कर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी राम किशोर सिंह, बद्री प्रसाद लोधी, जगन्नाथ यादव, जगदेव यादव, विश्वनाथ त्रिवेदी, हरिभजन सिंह सहित लोगों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया। पौधरोपण करते हुए एडीओ पंचायत जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि भविष्य में ऑक्सीजन संकट से निपटने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना होगा जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *