दीपचंद मिश्रा
बछरावां,रायबरेली। स्थानीय पटेल नगर निवासी अभय सिंह उर्फ पुतान और प्रदीप कुमार वर्मा निवासी सरौरा बछरावां ने लॉक डाउन से अभी तक मदद की भावना से भूखे की भूख और प्यार से की प्यास समझते हुए जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री साबुन, मास्क ,सैनेटाइजर इत्यादि पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। यदि देखा जाए तो इनकी समाज सेवा अति सराहनीय है यह लोग अपने निजी पैसे से बिना किसी मदद के सबकी मदद करने का बीड़ा उठाए हुए हैं।
इन लोगों का यह मानना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है। प्रदीप कुमार की मानी जाए तो बचपन से ही दूसरे की मदद करना इनके आचरण में था।
जब संवाददाता ने इनसे बात की यह प्रेरणा आपको कहां से मिली तो अभय और प्रदीप ने बताया कि बचपन से ही हम लोग सामाजिक कार्यों में लगे हुए हैं और अपनी कमाई का दसवां हिस्सा मदद करने में लगाते हैं।