जनपद में 75 दिवसीय निःशुल्क टीकाकरण शिविर का शुभारंभ 

रिपोर्ट – उपेंद्र शर्मा 

  • जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ
  • कोरोना से बचाव के लिए लोगों से प्रीकॉशन डोज लगवाने की अपील

बुलंदशहर, 15 जुलाई 2022। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार द्वारा 75 दिन के लिए चलाये जा रहे कोरोना से बचाव के लिए निःशुल्क टीकाकरण (प्रीकॉशन डोज) के लिए शिविर का आयोजन किया गया। पुराने महिला जिला अस्पताल भवन (केएमसी) में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये गए टीकाकरण शिविर का शुक्रवार को जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। शिविर में निःशुल्क बूस्टर डोज लगाई जाएगी। जिलाधिकारी ने जनपद के लोगों से कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराने की अपील की। उन्होंने कहा 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग अपने नजदीकी कोरोना टीकाकरण शिविर में जाकर टीका लगवा सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया आजादी के अमृत उत्सव के तहत जनपद में 15 जुलाई से 30 सितंबर तक नि:शुल्क प्रीकॉशन डोज लगायी जा रही है। सीएमओ ने कहा – जनपद के कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर लोगों को नि:शुल्क टीके लगाए जाएंगे। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। इसलिए जनपद के सभी लोग कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित टीकाकरण केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को निःशुल्क कोविशील्ड, को-वैक्सीन लगाई जा रही है। डा. सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें। वहीं कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण की प्रीकॉशन डोज अवश्य लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *