मुस्तकीम अहमद
नसीराबाद,रायबरेली।विकास खण्ड छतोह के परैया नमकसार में लगाई जा रही इंटर लाकि़ग मार्ग में पीले ईटे का प्रयोग किया जा रहा है।ग्रामीणो ने खंड विकास अधिकारी से शिकायत की उसके बावजूद कोई कार्यवाही नही हुई जिससे ग्रामीणो में आक्रोश है।क्षेत्र के परैया नमकसार गांव में जैदी शुक्ला के दरवाजे से नेवाज कश्यप के दरवाजे तक साढ़े चार लाख रुपये की लागत से 126 मीटर इंटर लाकि़ग मार्ग ग्राम सभा द्वारा लगवाया जा रहा है।ग्रामीण संतोष श्रीवास्तव ,गोपाल सिंह ,रामसरन आदि लोगो ने खंड विकास अधिकारी से शिकायत कर बताया कि इंटर लाकिंग मार्ग में साइड में बनने वाली एजिंग में व जीएसबी गिटटी के बजाय पीले ईटे का प्रयोग किया जा रहा जो मानक के विपरीत है।


और यह कम समय मे ही उखड़ जायेगी।खंड विकास अधिकारी नें ग्रामीणो से जांच करवाकर सबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही।पर दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई जांच करने नही गया।ग्राम प्रधान सीता देबी के पति देवेन्द्र मिश्र नें बताया कि एजिंग में नंबर दो का ईटा लगाया जा रहा है और वहीं ईटा तोड़कर उसमें डाला जा रहा है।और यही एस्टीमेट भी है।वीडीओ रिचा सिंह नें बताया कि शिकायत मिली है जांच कराई जायेगी।मानक के अनुसार इंटर लाकि़ग न लगाने पर भुगतान रोक दिया जायेगा।

