Khatu Shyam temple : खाटू श्याम बाबा की महिमा अपरंपार,बाबा हैं हारे का सहारा

रिपोर्ट – दीप चंद्र मिश्रा

सीकर, राजस्थान : वैसे तो संसार में सभी देवी देवताओं का अपना-अपना महत्व है। लेकिन अगर भगवान श्री कृष्ण अवतार खाटू श्याम की बात की जाए तो उनकी लीला ही अपरंपार है। जी हां राजस्थान के सीकर जिले में प्राचीन काल से आस्था का केंद्र खाटू श्याम बाबा सभी हारे हुए का सहारा बनते हैं। आपको बता दे कि महाभारत काल में भगवान श्री कृष्ण ने खाटू बाबा  (KHATU SHYAM MANDIR) को कलयुग में अपने रूप में अवतार लेने का आशीर्वाद दिया था। और कहा था कि कलयुग में आपकी सबसे ज्यादा पूजा होगी और आप सभी हारे हुए का सहारा बनेंगे।

खाटू श्याम का इतिहास( Khatu Shyam temple)

खाटू बाबा के दरबार पर वैसे तो लाखों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु आते हैं। लेकिन देव एकादशी का अपना विशेष महत्व होता है इस दिन देश ही नहीं विदेशों से भक्त आकर बाबा के दर्शन करते हैं और पुण्य लाभ कमाते हैं। यह भी कहा जाता है कि जो एक बार बाबा के दरबार में हाजिरी लगाता है उसे कभी भी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। खाटू श्याम बाबा जाने वाले भक्त मंदिर से लगभग 17 किलोमीटर पहले रींगस से बाबा का निशान लेकर पदयात्रा करते हुए जाते हैं और बाबा को समर्पित करते हैं। खाटू श्याम का निशान जो भी एक बार उठाता है उसके जीवन में कभी भी सवालिया निशान नहीं उठते हैं।

अन्य पढ़े : गोरखपुर में आज सीएम योगी का दौरा,27 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *