पीडीए पखवाड़ा के अंतर्गत सपा कार्यकर्ताओं ने की जन पंचायत

अमित कुमार/सरेनी रायबरेली: पीडीए पखवाड़े के तहत जन पंचायत कार्यक्रम ग्राम पोस्ट बनी माधवगंज में श्री रामबरन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान सपा कार्यकर्ता धर्मेंद्र धाकड़ ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा पीडीए एक सच्चा लोकतांत्रिक जन बंधन व जन आंदोलन है जिसमें पिछड़े दलित व अल्पसंख्यक सभी शामिल हैं सच्चे लोकतंत्र की तरह इसकी दिशा नीचे से ऊपर की ओर है यह प्रभुत्व वादी ताकतों द्वारा पीछे धकेल दिए गए हैं पीडीए के माध्यम से समाज के उन वर्गों को आगे लाने का प्रयास है जो सैकड़ो वर्षों से शोषित रहे हैं इसके माध्यम से हम सभी को एक साथ जुड़कर संविधान की रक्षा करनी होगी,और मूलभूत सिद्धांतों नियमों पालन करते हुए निरंतर बढ़ना होगा इस कार्यक्रम की मुहीम जन एकता है। समाज के सभी लोग हर मतभेद से ऊपर उठकर इससे जुड़े और इस आंदोलन को सफलतापूर्वक मंजिल तक पहुंचाएं क्योंकि एकता में ही बल है बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों पर चलकर अपने लोकतंत्र की रक्षा करनी होगी।

सामाजिक न्याय के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जाति जनगणना का होना बहुत आवश्यक है इसके आधार पर समानुपाती हक और सम्मान मिल सकेगा सामाजिक आर्थिक विषमता को मिटाने के लिए संविधान में जो आरक्षण की व्यवस्था है उससे भी समाप्त करने का खतरा है संवैधानिक अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है और समाज में नफरत फैलाई जा रही है किसान और नौजवान तो परेशान है साथ ही महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पीडीए के माध्यम से हम सभी का एक साथ जुड़ना आवश्यक है,हम गांव-गांव जाकर पीडीए कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करेंगे ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सपा कार्यकर्ता श्री राम नरेश यादव जी ने किया कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अविनाश यादव, अति विशिष्ट मुख्य अतिथि धर्मेंद्र धाकड़ जी, श्री नरेंद्र बहादुर सिंह, जी देशराज यादव प्रधान गेगासों,लक्ष्मी शंकर यादव पर्यवेक्षक,राजेंद्र श्रीवास्तव, वीरेंद्र यादव, गंगाराम यादव,दुर्गा प्रसाद यादव, रामगोपाल यादव, विजय यादव,देव कुमार यादव, आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *