राष्ट्रीय जेंडर अभियान के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज में गोष्ठी का आयोजन

  • चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो,डरे नहीं सहे नहीं अपमान का हिस्सा बने नहीं- क्षेत्राधिकारी

महाराजगंज रायबरेली : प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक राष्ट्रीय जेंडर अभियान का संचालन कराया जा रहा है।

जनपद में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग मीना मंच द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के आदेश पर पूरे जनपद में राष्ट्रीय जेंडर अभियान एवं मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

आज महाराजगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज में क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय जेंडर अभियान की गोष्ठी का आयोजन किया गया क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य बच्चे चुप्पी तोड़ो किसी से भी डरे नहीं किसी भी अपरिचित व्यक्ति के हाथ से कुछ खाए नहीं और किसी के भी वाहन पर बैठे नहीं इस बात का विशेष ध्यान रखें।

जनपद से गोष्ठी में शामिल बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन प्रभारी मीना मंच एस.एस पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय जेंडर अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं जन समुदाय को शिक्षा अधिकार अधिनियम एवं बाल सुरक्षा अधिनियम बालमित्र थाना बाल संरक्षण समिति के बारे में सजग एवं जागरूक बनाया जाना है।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रमेश कुमार सहायक अध्यापक उमेश कुमार रेखा मौर्य रचना शाक्य सहित अन्य शिक्षक अनुदेशक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज के प्रधानाध्यापक इरशाद अहमद एवं धन्यवाद तथा आभार मीना मंच सुगम करता शिल्पी गुप्ता द्वारा सभी के प्रति व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *