धोनी क्यों है इतने गुस्से में? उनके गुस्से का शिकार कहीं यह टीम ना हो जा

डेस्क :आजकल आई पी एल 2022 का रोमांच जोरों पर है और आईपीएल के इतिहास में दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग मुश्किल हालात से गुजर रही है आईपीएल की बात करें तो सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को माना जाता है उनकी टीम चेन्नई  सुपर किंग जिसके वह अभी तक कप्तान रहे हैं लेकिन इस बार कप्तानी का दारोमदार ऑल राउंडर हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को सौंपा गया है लेकिन रविंद्र जडेजा को यह रास नहीं आ रहा है आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ी एवं विश्व कप विजेता टीम के साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह यह कहते देखे जा रहे हैं की जब ऑस्ट्रेलिया या अन्य कोई भी देश वर्ल्ड कप जीतता है तो यह कहा जाता है की इस देश ने विश्व कप जीत लिया है लेकिन जब 2011 विश्व कप भारत ने जीता तो मीडिया खबरों में कहा गया कि विश्व कप धोनी ने जीता दिया तो क्या बाकी के 10 खिलाड़ी लस्सी पीने गए थे उनका यह वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है उन्होंने किन हालातों में या किस लिए यह बात कही यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है एक अन्य बयान चेन्नई सुपर किंग में ही महेंद्र सिंह धोनी के साथी खिलाड़ी रहे और मिस्टर भरोसेमंद के नाम से जाने जाने वाले खिलाड़ी सुरेश रैना उन्होंने एक वेबसाइट में अपना बयान देते हुए कहा की कप्तान तो रविंद्र जडेजा हैं लेकिन वह सिर्फ नाम के हैं।

कप्तानी तो पूरी महेंद्र सिंह धोनी ही कर रहे हैं इन्हीं कारणों से रविंद्र जडेजा के खेल पर भी असर पड़ा है और पूरी टीम अपना स्वाभाविक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है पिछले कुछ दिनों से सुरेश रैना और धोनी के बीच में दूरियां देखने को मिली भी है इस तरह कई एक्सपर्ट भी इस तरह के बयान आजकल देते हुए देखे जा रहे हैं ।

इससे चेन्नई सुपर किंग के पूर्व कप्तान और विश्व के सबसे अच्छे फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी को गुस्सा आ गया है अब यह गुस्सा किस पर उतरेगा क्योंकि आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है कि जब चेन्नई सुपर किंग अपने शुरुआती चारों मैच हार चुकी है लेकिन पांचवें मैच में धोनी का गुस्सा रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के ऊपर फूट सकता है क्योंकि उन्होंने स्पष्ट कहा है इन बातों का जवाब अब मैं बल्ले से दूंगा तो इससे स्पष्ट होता है कि महेंद्र सिंह धोनी पहली बार इतने गुस्से में दिख रहे हैं।

अगर उनका गुस्सा प्रदर्शन में तब्दील हो गया तो दर्शकों को गगन चुम्मी छक्के देखने को मिल सकते हैं क्योंकि आई पी एल 2022 में धोनी का प्रदर्शन लगभग ठीक ही रहा है उन्होंने पहले ही मैच में अपना पुराना अंदाज दिखा दिया है लेकिन धोनी के साथ साथ बाकी खिलाड़ियों को भी अपने पूर्व कप्तान का पूरा साथ देना होगा दर्शक यही उम्मीद लगाए हुए हैं कि मैदान में एक बार फिर धोनी धोनी के नारे गूंजने लगे

साभार स्पोर्ट्स डेस्क—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *