जन चौपाल लगाकर किसानों को दी गई उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी

  • शिवगढ़ क्षेत्र के भौसी,पिपरी,बैंती न्याय पंचायत में लगाई गई जन चौपाल

शिवगढ़,रायबरेली। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा न्याय पंचायत शिवगढ़ के ग्राम पंचायत पिपरी अन्तर्गत पंचायत भवन भवनपुर में, न्याय पंचायत बैंती स्थित पंचायत भवन बैंती में, न्याय पंचायत भौसी अन्तर्गत पंचायत भवन गोविंदपुर में जन चौपाल लगाकर प्रमुख औद्यानिक विकास कार्यक्रम अन्तर्गत किसानों को पत्रक देकर अनुमन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

शिवगढ़ क्षेत्र में तैनात उद्यान निरीक्षक वीरेश कुमार ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि एक हेक्टेयर में नर्सरी तैयार करने पर अनुमानित लागत 15 लाख लगेगी। जिसका 50 प्रतिशत अधिकतम 7.50 लाख अनुदान सरकार देगी। जिन किसानों के पास एक हेक्टेयर से कम जमीन है वह 2 बीघे में भी नर्सरी तैयार कर सकते हैं 2 बीघे पर 3.75 लाख अनुदान मिलेगा। इसके साथ ही जो किसान केला की खेती करना चाहते हैं उनके खेत तक पौधे सरकार पहुंचाएगी।

जिस पर सरकार द्वारा 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। वहीं आम अथवा अमरूद का बगीचा लगाने पर पौधों और दवा का पैसा सरकार देगी। हल्दी,मिर्च, प्याज की खेती करने पर उद्यान विभाग द्वारा नि:शुल्क बीज दिया जाएगा। जो किसान टमाटर, पात गोभी, बंद गोभी,फूल की खेती करना चाहते हैं उन किसानों को पौने एक बीघे के लिए 5 पैकेट नि:शुल्क बीज दिया जाएगा। इसके अलावा जो किसान बेमौसम सब्जी अथवा फूल आदि की पाली हाउस में संरक्षित खेती करना चाहते हैं उन किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।

मधुमक्खी पालन करने पर 50 बक्सों पर 88 हजार अनुदान मिलेगा। उद्यान उपनिरीक्षक ने बताया कि शक्ति चालित मशीनों एवं उपकरणों यथा 20 पीएचपी तक टैक्टर, पावर टिलर, स्प्रेयर आदि पर अनुमन्य लागत के सापेक्ष 25 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक अनुदान देय है। यह धनराशि 20 बीएचपी ट्रैक्टर पर अधिकतम एक लाख तक अनुमन्य है।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा,बैंती प्रधान जानकीशरण जायसवाल, शिवली प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद त्रिवेदी, देहली प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार यादव, गोविंदपुर प्रधान राजकुमार सिंह, भौसी प्रधान प्रतिनिधि अरुण कुमार रावत,पिपरी प्रधान कृष्णा, प्रधान प्रतिनिधि मोनू रावत, पूर्व प्रधान नंदकिशोर तिवारी, अनुपमा तिवारी के साथ ही भारी संख्या में कृषक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *