परिवहन व पुलिस विभाग की मिलीभगत से कायदे कानून को ताक पर रखकर चलाए जा रहे हैं ई-रिक्शा प्रशासन बेखबर

  • नौसिखिया ड्राइवर बगैर लाइसेंस के राष्ट्रीय राजमार्ग पर फर्राटा भर रहे ई- रिक्शा

रिपोर्टर :- निशांत सिंह 

परसदेपुर रायबरेली:-परिवहन व पुलिस विभाग की मिलीभगत से कायदे कानून को ताक पर रखकर चलाए जा रहे हैं ई रिक्शा। नौसिखिए ड्राइवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ई रिक्शा से भर रहे फर्राटा आये दिन इनके द्वारा हो रही है बड़ी दुर्घटना पुलिस व परिवहन बेखबर।

नसीराबाद जायस परसदेपुर व सलोन नगर पंचायतों में ई रिक्शा की भरमार है।जो भी ई रिक्शा हैं उनको सम्बन्धित नगर पंचायतों की सीमा के अन्दर चलाने का कानूनन परिमीशन है।जब कि इनके ड्राइवर कही भी किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आयेंगे। ज्यादातर ई रिक्शा चालक नौसिखिए तथा नाबालिक है इनको परिवहन विभाग के नियमों से कोई लेना देना नहीं है। ना ही कोई जानकारी है बीचोबीच रोड पर जहां भी मन चाहा ई- रिक्शा खड़ाकर सवारी बिठाते या उतारते हैं। जिसके कारण आये दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

पुलिस व परिवहन विभाग आंख मूंदकर ई रिक्शा चालकों पर मेहरबान है। कायदे कानून के हिसाब से ईं रिक्शा सिर्फ गांव गलियों व नगर पंचायत की सीमा के अन्दर चलना या चलाना चाहिए जबकि ये नसीराबाद से परसदेपुर व परशदेपुर से सलोन व रायबरेली तक सवारी लादकर धड़ल्ले से दौड़ाते हुए निकल रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि समय रहते विभाग न चेता तो किसी भी समय बहुत बड़े हादसे का इन नौसिखिए ई रिक्शा चालकों द्वारा दावत दिया जा रहा है।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि इनके ऊपर निरंतर मेरे द्वारा कार्रवाई की जा रही है तथा संबंधित थाने के एसएचओ को बता दे रहा हूं इसकी जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *