आजादी की कभी शाम ना होने देंगे : दिलीप मिश्रा

  • खजुरों कृषि वानिकी समिति में हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

शिवगढ़,रायबरेली। खजुरों कृषि वानिकी सहकारी समिति लिमिटेड खजुरों में हर्षोल्लास पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। समिति के अध्यक्ष तुलसीराम यादव ने ध्वजा रोहण कर भारत माता के ज्ञात अज्ञात वीर सपूतों को नमन करते हुए उन्हें याद किया। समिति के सचिव दिलीप मिश्रा ने भारत माता के वीर सपूतों की गौरव गाथा सुनते हुए कहा कि देश की आजादी इतनी आसानी से नहीं मिली। भारत माता के अनगिनत वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर आजादी दिलाई है। उन्होंने कहाकि स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस की तरह ही मन में हमेशा देशभक्ति का जज्बा और जुनून रहना चाहिए।

भारत माता के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर जो आजादी दिलाई है उसे बेकार नहीं जाने देना है। मिश्र ने कहा कि आइए संकल्प ले कि आजादी की कभी शाम ना होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम ना होने देंगे,लहू से सींचा है इसे वीरों ने, भारत माता का आंचल नीलम ना होने देंगे। उन्होंने कहा कि जाति पात, ऊंच नीच, धर्म मजहब की खाई लांग देश की एकता, अखण्डता, संप्रभुता के लिए आपस में हमेशा हिल मिलकर रहना है तभी भारत विश्व गुरु बनेगा। ध्वजारोहण के साथ ही समिति परिसर में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत वृक्षारोपण करके किसानों को स्वच्छ पर्यावरण के प्रति संदेश दिया गया। इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ ही भारी संख्या में कृषक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *