हमेशा मन में देशभक्ति का जज्बा और जुनून रहना चाहिए : विनय वर्मा

  • कोटवा में हर्षोल्लाह पर्व मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
  • सौगंध मुझे इस मिट्टी की देश नहीं मिटने दूंगा

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय कोटवा में प्रधान ललिता यादव, प्रधान पति अनिल यादव,इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में हर्षोल्लास पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए भारत माता के वीर सपूतों की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके उन्हें नमन किया।

तत्पश्चात विद्यालय परिसर में लगवाए गए शिलाफलकम् पर श्रद्धा सुमन चढ़ाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय स्वर्गीय गिरीश सिंह को याद करते हुए उनके त्याग बलिदान की गौरव गाथा लोगों को सुनाई और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, राष्ट्रीय गीत एवं एकांकी, ग्रुप डांस प्रस्तुत करके छात्र- छात्राओं एवं अभिभावकों, शिक्षक शिक्षिकाओं का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि विनय वर्मा ने छात्राओं को 1100 का नगद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि भारत माता के अनगिनत वीर सपूतों के त्याग बलिदान के परिणाम स्वरूप आजादी मिली है। जिनके त्याग बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की तरह ही हमेशा मन में देशभक्ति जज्बा और जुनून रहना चाहिए।

प्रधान पति अनिल यादव ने कहा कि आज से विद्यालय आने वाले सभी छात्र छात्राएं एवं अभिभावक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय गिरीश सिंह की गौरव गाथा से परिचित होंगे। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी सीताराम, सत्येंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार, कैलाश कुमार,संदीप यादव, रोजगार सेवक श्रीकान्त पाठक, जागरूक ग्रामीण अवधेश सिंह, ध्यानू पांडेूय संत शरण यादव, अंशुमान सिंह, बबलू गौतम, हरिशंकर रावत, सफाई कर्मी विजय कुमार,धर्मदास, अवधेश सिंह शिव कुमार, गोस्वामी सुरेश लोधी, छोटे लाल रावत,अजय सिंह, रामगोपाल, नन्नू, गुरुदीन, सूरसती, रामपती, ज्योति रानी, माधुरी ,शशिप्रभा, जगदीश शुक्ला सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *