सेवानिवृत्त शिक्षिका तुलसा देवी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

शिवगढ़,रायबरेली। अटेवा शिवगढ़ के संयोजक आशुतोष यादव की 71 वर्षीय मां सेवानिवृत्त शिक्षिका तुलसा देवी की ह्रदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शिवगढ़ क्षेत्र के दौलत खेड़ा मजरे कुम्भी गांव की रहने वाली सेवानिवृत्त शिक्षिका तुलसा देवी ने अपनी ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय तरौजा से सर्विस की शुरुआत की थी और वर्ष 2014 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैंती से इंचार्ज प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुई थी। जिनके निधन की सूचना मिलते ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जिनकी अंतिम दर्शन यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा।

अंतिम दर्शन यात्रा में पहुंचे पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, दिनेश वर्मा, सरला वर्मा, जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, करुणा शंकर, गंगा विभूति, संतोष कुमार, अवधेश कुमार, अनिल श्रीवास्तव, अभिषेक विवेक, कल्पना सिंह,अंबिका दीक्षित, कुलदीप वर्मा आदि लोगों ने परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि शिक्षक साथी आशुतोश यादव की मां के निधन से समाज की अपूर्णनीय क्षति हुई है। उन्होंने कहाकि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता नौकरी के दौरान बच्चों को शिक्षा देकर एक संस्कारवान अच्छे नागरिक का निर्माण करता है। और नौकरी के पश्चात समाज में लोगों को अच्छी शिक्षा देकर एक सभ्य समाज का निर्माण करता है। दिवंगत बहन जी सेवानिवृत्त होने के बाद से समाज में लोगों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हे जागरूक रही थी। जिनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *