छतोंह में वन विभाग द्वारा मनाया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम
- बच्चों द्वारा पर्यावरण बचाओ को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली
निशांत सिंह/छतोंह जनपद रायबरेली:-छतोह ब्लॉक के भेलिया ग्राम सभा में एस जे एस एम पब्लिक स्कूल में वन विभाग की टीम तथा अध्यापकों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम मनाया गया तथा साथ ही साथ लोगों को जागरूक करने के लिए विद्यालय के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई.
इस मौके पर वन विभाग के कर्मचारी दुतेद्र सिंह वनरक्षक रवीश कुमार बाबूलाल माली तथा ओम प्रकाश शिवनारायन अध्यापक प्रमोद मिश्रा सुरेंद्र मिश्रा, संतोष मिश्रा रज्जन लाल, प्रमोद मिश्रा सुरेंद्र मिश्रा, संतोष मिश्रा, रज्जन लाल जायसवाल राम उदित कीर्ति शुक्ला आसमा आरती प्रिया सारिका पाल तथा स्कूल के बच्चे तथा स्कूल स्टाफ मौजूद रहा ।