धनतेरस के दिन बाजारों में दिखी चहल पहल,बर्तन और ज्वेलर्स की दुकानों में दिखी ज्यादा भीड़  

आदित्य बाजपेई 

रायबरेली हरचंद्रपुर–त्यौहार आते ही बाजारों में ज्यादा चहल पहल देखने को मिलती है।बताते चले की दिपावली का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है।जहा आज जिले भर की बाजारों की दुकानों में खरीदारी के लिए ज्यादा भीड दिखाई दे रही है। हरचंद्रपुर कस्बा स्तिथ के मुख्य बाजारों में बर्तन हो या ज्वेलर्स की दुकानों के भीड़ देखने को मिल रही है कोई बर्तन का समान तो कोई सोने चांदी के आभूषण खरीदता हुआ देखने को मिला है।लोगो ने त्योहारों को लेकर काफ़ी उत्साह देखने को मिला है। हरचंद्रपुर के लक्ष्मी ज्वेलर्स हो या संगम ज्वेलर्स और बर्तनों की दुकान में लोगों की कतार लगी हुई है। पंकज बर्तन की दुकान में लोगों को लोटा और थाली ज्यादा ले रहे है। कपड़ो की दुकानों में भीड देखने को मिल रही है। ऐसा पहिले कभी नही हुआ है अबकी भीड़ ज्यादा देखने को मिल रही है।

 

सोने और चांदी के आभूषण को खरीदते दिखे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश सिंह

धनतेरस पर्व के दिन हरचंद्रपुर ब्लाक प्रमुख पियूष सिंह के प्रतिनिधि मुकेश सिंह द्वारा बताया गया कि धनतेरस पर्व के दिन कुछ न कुछ नया समान लेना चाहिए,मैं हर साल सोने या चांदी के आभूषण लेता हूं।कस्बा स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स के यहां चांदी की लक्ष्मी व गणेश की मूर्ति और सिक्का लिया गया है लगभग हर साल कोई न कोई समान नया लेता हूं। सोने और चांदी की समान के अलावा स्टील के बर्तन भी ले आया हूं।और सभी से अपील है कि त्यौहारों को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाएं।

 

बर्तनों की दुकान में भी दिखी ज्यादा भीड

कस्बा स्थित पंकज बर्तन वाले के यहां बर्तन खरीदने के लिए लम्बी कतार लगी हुई है।कोई स्टील का ग्लास ले रहा है तो कोई थाली ले रहा है।पंकज का कहना की पिछले साल इस साल बाजारों में ज्यादा रौनक देखने को मिल रही है। कोरोना से टूटे पिछली बार के व्यापार में कमी हुई थी। भीड कम देखने को मिल रही थी। लेकीन अबकी बार लोगों में ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *