2025 तक देश को कई लाख डिजिटली स्किल्ड युवाओं की होगी जरूरत, क्या आप इसके लिए हैं तैयार
डिजिटल मार्केटिंग और ग्राफिक डिजाइन के ये प्रोग्राम सिर्फ 12 हफ्तों में युवाओं को दिला रहे आकर्षक पैकेज, अधिक जानकारी के लिए 9415171179 पर कॉल करें।
रायबरेली : देश में हर वर्ष 1 करोड़ ग्रेजुएट युवा कॉलेजों से अपनी डिग्री हासिल कर रहे हैं। जिनमें तकरीबन 15 लाख इंजीनियर(B.Tech, B.E.) व बाकी 85 लाख अन्य ग्रेजुएट (BA, B.Sc, B.Com) होते हैं। साथ ही उन बेरोजगारों की भी बड़ी संख्या है जो ग्रेजुएट करके नौकरी की तलाश में हैं। CMIE के एक सर्वे के अनुसार इस वर्ष अगस्त 2024 में बेरोजगारी की दर 8.5 प्रतिशत हो गई थी। लोगों के लिए नौकरियों के अवसर घट रहे हैं। इन 1 करोड़ ग्रेजुएट युवाओं में केवल 30 प्रतिशत ही जॉब करने योग्य हैं। क्योंकि तकनीक के बढ़ते उपयोग और एआई-एमएल के कारण हर नौकरी में शुरूआती स्तर पर जरूरी स्किल बढ़ी है। रोजगार एक्सपर्ट मानते हैं कि आजकल के युवाओं को इंडस्ट्री में हो रहे बदलावों से अपडेट रहकर, अपनी स्किल पर काम करने की जरूरत है। आज हर कंपनी को डिजिटल स्किल की जरूरत है। मैकिंजी ग्लोबल इंस्टीट्यूट(MGI) के एक सर्वे के अनुसार 2025 तक डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री में 6 करोड़ से अधिक डिजिटली स्किल्ड युवाओं की जरूरत होगी। नौकरियों के करोड़ों अवसरों को देखते हुए डिजिटल स्किल प्लेटफॉर्म SAFALTA ने युवाओं को डिजिटली स्किल्ड करने के उद्देश्य से Advanced Certification In Digital Marketing और Advanced Certfication In Graphic Design कोर्सेज की शुरूआत की है। जिनकी मदद से अब तक सैकड़ों युवा कॉरपोरेट सेक्टर में अपना शानदार कॅरिअर शुरू कर चुके हैं। अब बारी आपकी है, अभी दिए गए फोन नं. 8882765825 पर कॉल कर हमारे काउंसलर से बात करें और डिजिटल सेक्टर में एक शानदार कॅरिअऱ की ओर कदम बढ़ाएं।
SAFALTA को इसलिए चुनें
- इंडस्ट्री रेडी स्किल्स सीखने का मौका
- 1 माह की इंटर्नशिप का अवसर
- कॉरपोरेट वर्ल्ड में नौकरी के लिए इंटरव्यू की तैयारी
- हर हफ्ते इंडस्ट्री एक्सपर्ट से मिलने का चांस
- अब तक 2000 से अधिक युवाओं को मिली उनके सपनों की नौकरी अब बारी आपकी है
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग में जो आप सीखेंगे
- मार्केटिंग रिसर्च
- वेबसाइट क्रिएशन
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
- कंटेंट मार्केटिंग
- सोशल मीडिया मार्केटिंग
- सर्च इंजन मार्केटिंग
- एनालिटिक्स
- मॉनिटाइजेशन
- ई-मेल मार्केटिंग
- कैन्वा
ग्राफिक डिजाइनिंग में जो आप सीखेंगे
- एडॉब फोटोशॉप
- टाइपोग्राफी
- इमेज मैनिपुलेशन
- कोरल ड्रॉ
- इनडिजाइन
- डिजिटल पेंटिंग
- इलस्ट्रेशन्स
- प्रीमियर-प्रो
- रनवे
- कैपकट
ग्राफिक डिजाइन स्किल सीखने के लिए ये अभी 9415171179 पर कॉल कर रजिस्टर कराएं।
इन युवाओं को मिली पहली जॉब
छात्र का नाम- प्रोफाइल- कंपनी नाम- शहर
प्रांजल गंगवार- एसएमएम, ग्राफिक डिजाइनर- प्रमोशन अड्डा- फर्रूखाबाद
राहुल पाल- डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव- ग्रे ग्लोबल सॉल्यूशन्स- रायबरेली
मो. हाशिर खान- एसईओ एक्सपर्ट- डीएएमएस- नोएडा
आयुष पटेल- डिजिटल मार्केटर- विनोशा पोर्टफोलियो- बरेली
खुशी चौधरी- एसईओ एग्जीक्यूटिव- गैराज प्रोडक्शन्स- मुरादाबाद
पाठकों के लिए खास ऑफर, आज दाखिले पर कोर्स फीस में पाएं 4000 की छूट
सफलता के Advanced Certification in Digital Marketing की फीस 24,999 है। आज दाखिला लेने वाले पहले 50 अमर उजाला पाठकों को कोर्स फीस में 4,000 रुपये की छूट दी जाएगी। वहीं 3 महीने के Advanced Certfication In Graphic Design की फीस 19,999 रुपये है। आज दाखिला लेने वाले पहले 50 अमर उजाला पाठकों को कोर्स फीस में 4,000 रुपये की छूट दी जाएगी। इन कोर्सेज की फीस युवा जीरो प्रतिशत ब्याज की आसान किश्तों में भी अदा कर सकते हैं।
एडमिशन में सहायता के लिए अब आपके शहर रायबरेली में 9415171179 पर कॉल और 9415171179 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।