BRC will organize accessories measurement camp on 1st October

बीआरसी 1 अक्टूबर को होगा सहायक उपकरण मापन शिविर का आयोजन

शिवगढ़,रायबरेली। समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत आगामी 1 अक्टूबर को ब्लॉक संसाधन केंद्र शिवगढ़ में सहायक उपकरण मापन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविर का आयोजन एलिम्को कानपुर के सहयोग से किया जाएगा। इस शिविर में विशिष्ट आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं को अपने साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र की छाया प्रति, दिव्यंता प्रदर्शित करती हुई 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की मूल प्रति एवं छाया प्रति, अभिभावक का पहचान प्रमाण पत्र, विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा लिखित प्रमाण पत्र साथ में लाना होगा।

खण्ड शिक्षाधिकारी ने अनिल मिश्रा ने बताया कि शिविर में पंजीकरण कराने वाले छात्र-छात्राओं को आगामी 17 दिसम्बर 2024 को उपकरण वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से कक्षा 8 तक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं ही शिविर में प्रतिभाग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *