संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे में लटकता मिला युवक का शव ! मचा हड़कम्प
शिवगढ़(रायबरेली) थाना क्षेत्र के चितई खेड़ा मजरे दहिगवां में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव छप्पर में दुपट्टे के सहारे लटकता मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। शनिवार को मृतक श्यामू की मां दुलारा जानवरों को चारा देने के लिए छप्पर के पास पहुंची तो देखा कि उनके 26 वर्षीय बेटे श्यामू का शव छप्पर में दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। बेटे का शव फंदे लटकता देख मां दुलारा चीख पड़ी। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए गांव के लोगों ने जिसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि प्रथम दृश्य मामला आत्महत्या का लग रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी