लेखनशाला उड़ान 1.0 : एस.बी.एस. कॉन्वेंट स्कूल सलोन में सम्पन्न हुई सुलेख प्रतियोगिता
रायबरेली (सलोन)। लेखनशाला के तत्वावधान में लेखनशाला उड़ान 1.0 के तहत एस.बी.एस. कॉन्वेंट स्कूल, पूरे हट्टी सिंह, सलोन (रायबरेली) में कक्षा 6, 7 और 8 के छात्र-छात्राओं के बीच सुलेख प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में कुल 205 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मूल्यांकन के बाद शीर्ष पाँच विजेताओं की घोषणा की गई, जिसमें –
-
वैष्णवी मौर्य (कक्षा 8-बी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
-
निहारिका (कक्षा 6) द्वितीय स्थान पर रहीं।
-
नीलू वर्मा (कक्षा 6) तृतीय स्थान पर रहीं।
-
आदर्श यादव (कक्षा 8) ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
-
महक (कक्षा 8-बी) पाँचवें स्थान पर रहीं।
संस्था की ओर से शीर्ष पाँच विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, वहीं शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
सम्मान व पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक पवन सिंह को लेखनशाला की ओर से “प्रभात स्मृति चिन्ह” भेंट किया गया। वहीं विद्यालय की ओर से हिंदी भाषा सलाहकार डॉ. संतलाल एवं लेखनशाला संस्थापक अभय प्रताप सिंह को सॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता मुख्य अतिथि डॉ. संतलाल (मुख्य भाषा सलाहकार) एवं विद्यालय प्रबंधक पवन सिंह ने की। इस अवसर पर डॉ. संतलाल ने अपने संबोधन में कहा कि – “सुंदर लेखन से चित्त में एकाग्रता आती है और व्यक्तित्व का विकास होता है।”
आयोजन में प्रमुख उपस्थिति
कार्यक्रम में लेखनशाला संस्था से डॉ. संतलाल (हिंदी भाषा सलाहकार), प्रदीप मौर्य, सुनील कुमार, आयुष विश्वकर्मा, किशन पटेल, निखिल, लकी एवं अभय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
वहीं विद्यालय की ओर से प्रबंधक पवन सिंह, प्रधानाचार्य अनामिका सिंह राठौर, उप प्रधानाचार्य आलोक सिंह, सहायक अध्यापिका ममता पाल, उमा देवी, अंकिता सिंह, अंजू अवस्थी, सारिका सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन
आरंभ में लेखनशाला अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य अनामिका सिंह राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया।











