बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा ना होने को लेकर तहसील बार एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

बाराबंकी : लोनीकटरा थाना क्षेत्र के ककरी गांव में अधिवक्ता के घर हुई बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा ना होने को लेकर आज तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशकरन तिवारी की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने आज पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपते हुए चोरी की घटना के अभिलंब खुलासे की मांग की है। यहीं नहीं आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अविलम्ब चोरी की वारदात का खुलासा ना होने पर विरोध प्रदर्शन व हड़ताल की चेतावनी भी दी है।

गौरतलब है कि उक्त थाना क्षेत्र ककरी गांव निवासी अधिवक्ता देवेंद्र सिंह के घर 6/7 जून की रात बेखौफ चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए 40 लाख के सोने-चाँदी के जेवरात सहित नगदी लेकर फरार हो गए थे। अधिवक्ता के घर हुई इस बड़ी चोरी की वारदात के बाद गांव सहित समूचे इलाके में सनसनी फैल गई थी, यहीं नहीं इस चोरी की घटना ने चुस्त दुरुस्त पुलिस व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी थी।

वहीं चोरी की वारदात को हुए एक सप्ताह बीतने वाला है लेकिन पुलिस की कार्यवाही शून्य रही है केवल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की है। बताते चले कि लोनीकटरा थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इन दिनों बुलंद है क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में मुकामी पुलिस अब तक फेल साबित हो रही है। पुलसिंग व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए बेखौफ चोर आये दिन चोरियों अंजाम दे रहे है।

कहा जा रहा है कि यदि पूर्व में थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का यदि पुलिस समय रहते खुलासा कर लेती, तो शायद अधिवक्ता के घर चोरी की वारदात ना होती? फिलहाल पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा ना होने से यहां चोरों के हौसले बुलंद हैं जब जहां चाहते हैं चोरी की वारदातों को अंजाम दे देते हैं। कुल मिलाकर थाना क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है बीते दिनों क्षेत्र में हुई ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों ने यहां के नागरिकों का चैन से सोना दुश्वार कर दिया है चोरों को लेकर समस्त क्षेत्रवासी आतंकित है।

इसी कड़ी में अधिवक्ता देवेंद्र सिंह के घर बीते दिनों हुई गांव सहित क्षेत्र वासियों को दहला देने वाली एक बड़ी चोरी की वारदात के खुलासे को लेकर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशकरन तिवारी की अगुवाई में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने आज पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपते चोरी का तत्काल खुलासा किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि है कि अधिवक्ता के घर हुई बड़ी चोरी की वारदात लोनी कटरा पुलिस की निष्क्रियता को उजागर करता है। बार एसोसिएशन ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि जल्द चोरी की घटना का खुलासा नहीं किया जाता है तो ऐसी दशा में विरोध प्रदर्शन व हड़ताल को बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस- प्रशासन की होगी।

इस मौंके पर ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष यश करन तिवारी, महामंत्री सुनील त्रिवेदी, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, देशराज वर्मा, आलोक तिवारी, कृष्ण कुमार तिवारी, राजेश कुमार तिवारी, रूद्र प्रताप सिंह, संतोष मिश्रा, राम अभिलाष यादव सहित बड़ी संख्या अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *