स्कूल चलो अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं शिक्षक-वरुण मिश्र

रायबरेली : शत प्रतिशत नामांकन एवम स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वन हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र बछरावां में निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार विकास क्षेत्र के समस्त प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में शिक्षकों से स्कूल चलो अभियान को जन-जन पहुंचाने हेतु विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी वरुण कुमार मिश्र ने कहा कि 30अप्रैल 2022 तक प्रत्येक विद्यालय में लक्ष्य के सापेक्ष नामांकन लक्ष्य प्राप्त किया जाना है जिसके लिए हम सभी को परिवार सर्वेक्षण द्वारा स्कूल न जाने वाले बच्चों को चिन्हित करके उनका शत प्रतिशत नामांकन अनिवार्य रूप से कराया जाना है। मिश्र ने प्रत्येक स्कूल में लर्निग कार्नर अनिवार्य रूप से विकसित करने और सक्रिय पुस्तकालय की स्थापना करने पर बल दिया।तथा शैक्षिक लक्ष्यों की ससमय संप्राप्ति हेतु एक व्यापक कार्ययोजना और भाषा व गणित की कक्षावार शिक्षण योजना को एक टीम वर्क के रूप में तैयार करते हुए इसे प्रेरक बनाने की बात कही। मिश्र ने कहा कि सब मिलकर प्रयास करें तो शैक्षणिक वातावरण में काफी सुधार किया जा सकता है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत अंतर्गत आज दिनांक 25 अप्रैल से प्रारंभ हुए बाल वाटिका/ स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 12 सप्ताह के गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई।उन्होंने कहा कि यह गतिविधियां कक्षा 1 में 12 सप्ताह तक चलेगी और दो बार आकंलन होगा। स्कूल में यह कार्यक्रम प्रशिक्षित नोडल शिक्षक द्वारा संचलित किया जाएगा। कार्यक्रम 15 सितंबर तक चलेगा और इस दौरान दो बार बच्चों का आंकलन भी किया जाएगा।

आपरेशन कायाकल्प के तहत निर्धारित 19 पैरामीटर की समीक्षा करते हुए पेयजल, पाइप से जलापूर्ति, बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय व यूरिनल, शौचालय में पानी की उपलब्धता व टाइल्स, हैंड वाशिंग यूनिट, क्लास रूम में टाइल्स, ब्लैक बोर्ड, डेस्क-बेंच, किचन शेड, स्कूल व क्लास रूम में व्हाइट वाश, रेलिंग के साथ रैंप, विद्युतीकरण, इंटरनल वायरिंग व चाहरदीवारी आदि की शत प्रतिशत उपलब्धता हेतु ग्राम पंचायत के ग्रामप्रधानों/ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों से संपर्क करते हुए युद्ध स्तर पर सभी पैरामीटर को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित भी किया।

इस बैठक में आशुतोष शुक्ल, राम रतन, दिनेश कुमार, विवेक कुमार, राज कुमार, मनीष कुमार, अंजू गुप्ता, वेद प्रकाश, गायत्री देवी, गिरीश मिश्र, ललिता बाजपेई, उपमा शुक्ला, अशोक कुमारी, शैलेंद्र वर्मा, चरण सिंह, लोकतंत्र शुक्ल, प्रशांत मोहन, राहुल वर्मा, सर्वेश श्रीवास्तव, शैलेंद्र वर्मा, विभा सिंह, शमा सिंह, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, उमेश कुमार,अशोक कुमारी, प्रमोद शुक्ल, नीरज शुक्ल, शशिलेश कुमार मुकुट बिहारी मिश्र, संगीता यादव, अमित शुक्ल, उषा देवी, अलका अवस्थी अंकित वर्मा, अमित कुमार, राम प्रकाश, अजय पाल यादव समेत सभी प्रधानाध्यापक एवम कर्मचारी अरुण प्रकाश शर्मा विकास अनूप कुमार मौर्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *