मृतक के घर पहुंचे सुशील पासी ने परिजनों को बंधाया ढाढ़स, दिया हर सम्भव मदद का भरोसा

Report- Angad Rahi

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत दुन्दगढ़ गांव में पीएम के बाद मृतक सुधीर कुमार वर्मा का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के करुण क्रंदन से समूचा गांव कराह उठा। जिसका अंतिम संस्कार शुक्रवार को मृतक के गांव में किया गया।

मृतक के घर पहुंचे बछरावां विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुशील पासी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विचित्र चौधरी, राजू रावत, आकाश पटेल, सुजीत कुमार, शिवबरदान ने मृतक के परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्ति करते हुए परिजनों को ढाढ़स बंधाया। सुशील पासी को देखकर मृतक के परिजन फफक पड़े, मृतक के पिता रामभारत वर्मा ने फफकते हुए बताया कि मेरा बेटा सुधीर बछरावां गया था जहां से वापस आने के बाद पुन: कहीं जाने लगा तो मैंने कहा कहां जा रहे हो। इतना सुनते ही उसने कहा अभी वापस आ रहा हूं मैं कुछ बोलता उससे पहले वह चला गया। हमें क्या पता था हमारा बेटा अब दोबारा लौट कर घर नहीं आएगा। सुशील पासी ने मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है। मृतक के परिजनों को रोता बिलखता देखकर वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गई।

जानकारी के मुताबिक शिवगढ़ थाना क्षेत्र के दुन्दगढ़ गांव का रहने वाला सुधीर कुमार वर्मा पुराना थ्रेसर बेंचने के बाद रविवार को 70000 रुपए लेकर बछरावां नया थ्रेसर खरीदने गया था जहां से सायं काल सुधीर वापस लौटा उसकी पत्नी मीनाक्षी वर्मा ने पूछा क्या हुआ तो सुधीर वर्मा बोला अभी वापस आकर बता रहा हूं। और दोबारा घर से कहीं जाने लगा जिस पर पिता रामभरत वर्मा ने पूछा भी कहां जा रहे हो तो सुधीर वर्मा ने कहा वापस आ रहा हूं इतना कहते हुए कहीं चला गया। देर रात तक जब सुधीर वापस नहीं लौटा और ना ही कहीं उसका पता चला तो सोमवार को परिजनों ने शिवगढ़ थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। गुरुवार को सुधीर कुमार वर्मा का शव उसके ही घर के सामने स्थित कुएं में बोरे में भरा हुआ उतराता मिला था।

जिसके हाथ पैर बंधे थे। सिर में चोट के निशान थे रक्त निकल रहा था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था। मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका जताते हुए नामजद तहरीर दी थी। पुलिस आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *