बिजली विभाग की लापरवाही से 2 बीघा खेत में खड़ी गन्ने की फसल जलकर राख
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : हैदरगढ़ बिजली विभाग की लापरवाही के चलते गन्ने के खेत में आग लग जाने से 2 बीघा खेत में खड़ी गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीणों एवं अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया जिसके चलते बड़ा नुकसान होते होते बच गया।
हैदरगढ़ क्षेत्र के फतेहगंज गांव निवासी मनीराम यादव पुत्र रामखेलावन के खेत थानपुर गांव में स्थित है। खेत की मेड पर ही बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर लगा रखा था आज दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे खेत के बगल से दौड़ते हुए निकली नीलगाय ट्रांसफार्मर के तारों से टकरा गई जिसके चलते ट्रांसफार्मर में आग लग गई।
ट्रांसफर में लगी आग ने देखते ही देखते गन्ने के खेत को अपने आगोश में ले लिया, इसी दरमियान गन्ने के खेत में आग लगी देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया साथ ही इसकी सूचना कांग्रेस नेता पवन कुमार यादव द्वारा उपजिलाधिकारी को दी गई जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई और अन्य खेतों में आग फैलने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया