बाराबंकी : जिले में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने की ताबड़तोड़ तीन जनसभाओं को संबोधित जाने क्या कहा

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

बाराबंकी : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है अब रक्षा मंत्री के बाद प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे जिले की तीन विधानसभा, जिले की देवा, सिद्धौर और हैदरगढ़ विधानसभा ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट, अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर बोले हमला। इसी क्रम में हैदरगढ़ विधानसभा के विकासखंड त्रिवेदीगंज क्षेत्र के अंतर्गत तेजवापुर सरैया मैं जनसभा का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे वही हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट देख लोगों ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष का तालियां बजाकर स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी दिनेश रावत ने फूल माला पहनाकर पैर छूकर आशीर्वाद लिया वही संबोधन के दौरान सपा पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोले समाजवादी पार्टी में किसान बिना बिजली के रहता था बिना पानी के काम चलाता था समाजवादी पार्टी के गुंडे गरीबों का घर व जमीनी कब्जा कर लेते थे बिजली के तार छूने पर करंट नहीं आता था लेकिन बिल देखकर करंट जरूर लगता था।

और वो लोगों को फ्री बिजली देने की बात कर रहे हैं वही हमारी सरकार ने लोगों को 24 घंटे बिजली दी, वह लोगों के घर तक पानी पहुंचाया किसानों को किसान निधि के दौरान उन तक लाभ पहुंचाया गया व कोविड-19 के दौरान हमारी सरकार ने लोगों को मुफ्त राशन तेल नमक तक दीया सपा सरकार ने क्या दिया। हमारे देश को सपा व कांग्रेस ने मिटा दिया था , कुछ नही था लेकिन आज हमारे देश मे अब सब कुछ है, कोरोना वैक्सीन है, सब कुछ है, मोदी व और योगी जी ने 25 साल से हमारे रामलला टेंट में थे , लेकिन हमारे योगी व मोदी ने उनके लिए मन्दिर तैयार करवा रहे है। किसी सरकार में दम नही था अयोध्या में मन्दिर बना ने की लेकिन हमारी सरकार ने वो कर दिखाया जो किसी ने सोचा न होगा। इसी लिए हम आप के पास आये है यही कहने की लक्ष्मी कभी साइकिल से नही आती है, न ही हाथ के पंजे पर आती है, दोस्तो लक्ष्मी तो कमल पर आती है, इसी लिए आप लोग कमल का बटन दबा कर हमारे दिनेश रावत की भारी मतों से विजय बनाई।

हम आपके लिए हर सम्भव से सम्भव काम करेंगे। इस मौके पर सांसद उपेंद्र रावत, पूर्व विधायक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंडित सुंदरलाल दीक्षित बैजनाथ रावत विधायक हैदरगढ़, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि वह जिला पंचायत प्रतिनिधि रामदेव सिंह मंडल अध्यक्ष राम सागर मौर्य ब्लाक प्रमुख सिद्धौर आरती रावत प्रधान संघ अध्यक्ष हैदर गढ़ हनुमान प्रसाद द्विवेदी विक्रम सिंह प्रधान राहुल बाजपेई प्रधान अनिल सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख त्रिवेदीगंज सुनील सिंह, पहलाद जायसवाल, अशोक द्विवेदी भाजपा नेता, शैलेन्द्र द्विवेदी, सचिन वर्मा मण्डल अध्यक्ष मुन्नू सिंह, भानु बाजपेई प्रधान जरौली, सहजराम बाजपेई कौशलेंद्र, व हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *