शिवपाल यादव की चिट्ठी के बाद सपा नेता आरपी यादव को सुल्तानपुर जेल में किया गया शिफ्ट

रायबरेली चर्चित आदित्य हत्याकांड में आरोपी सपा नेता पूर्व सदर विधानसभा के प्रत्याशी आरपी यादव को गवाहों को धमकाने के आरोप में उनके ऊपर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को 7 फरवरी को पत्र द्वारा सूचित किया कि वह 10 फरवरी को सपा नेता आरती यादव से मुलाकात करने रायबरेली जेल पहुंचेंगे इसी को लेकर जिला प्रशासन ने उन्हें सुल्तानपुर जेल शिफ्ट कर दिया है। बताते चलें की 2022 विधानसभा चुनाव में शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के टिकट पर सदर विधानसभा से चुनाव लड़े थे और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अदिति सिंह को कड़ी टक्कर दी थी।

सपा विधायकों का नहीं मिल रहा है साथ

रायबरेली समाजवादी पार्टी के संगठन के एक बड़े पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा की वर्तमान में समाजवादी पार्टी के 4 विधायक हैं लेकिन इस प्रकरण में उनका कोई सहयोग सपा नेता आरपी यादों को नहीं मिल रहा है उन्होंने यह भी आरोप लगाया इस संगठन का सहयोग भी वर्तमान विधायक नहीं कर रहे हैं अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में पार्टी के कार्यकर्ताओं पर इसका विपरीत असर पड़ेगा आपको बता दें ऊंचाहार हरचंदपुर बछरावां सरेनी चार विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी का कब्जा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *